
Railways says no new circular issued on suspension of train services
जबलपुर। रेल यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए रेलवे नवाचार कर रहा है। कोरोना काल में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे हर संभव प्रयास भी कर रहा है। अब इसी बात को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों की क्लोन ट्रेन चलाने जा रहा है। जो कि एक-एक ट्रिप ही चलेंगी। साथ ही सभी ट्रेनों को यथावत चलाने को लेकर रेलवे तैयारियां कर रहा है।
मुख्य रेलवे स्टेशन से हमसफर की क्लोन ट्रेन गुजरेगी। सिकंदराबाद से आकर दानापुर जाने वाली क्लोन ट्रेन 21 सितंबर तथा दानापुर से सिकंदराबाद जाने वाली हमसफर क्लोन ट्रेन 23 सितंबर को शुरू होगी। दोनों ट्रेनें एक-एक ट्रिप चलेंगी। 21 सितंबर को हमसफर क्लोन ट्रेन क्रमांक 02787 सुबह 7.30 बजे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से रवाना होकर रात 1.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यहां दस मिनट रुकने के बाद रवाना होगी, जो दूसरे दिन दोपहर 1.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। दानापुर से 23 सितंबर को क्लोन हमसफर ट्रेन 02788 सुबह नौ बजे रवाना होगी, जो रात 9.10 बजे मुख्य रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां दस मिनट रुकने के बाद रवाना होगी, जो दूसरे दिन दोपहर पौने तीन बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
ये है क्लोन ट्रेन- रेलवे बोर्ड ने कई रूट्स पर क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। क्लोन ट्रेन के स्टॉपेज कम कर रफ्तार बढ़ाई गई है, जिससे अधिक से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। जानकारी के अनुसार क्लोन ट्रेन मुख्य ट्रेन के रवाना होने के एक से दो घंटे बाद रवाना की जाएगी।
Published on:
16 Sept 2020 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
