19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब छुट्टी का आवेदन भी ऑनलाईन भरेंगे रेलकर्मी

एचआरएमएस का लीव मोड्यूएल किया गया लांच, सभी मंडलों में किया जाएगा प्रभावी  

less than 1 minute read
Google source verification
leaverly.jpg

जबलपुर. रेलवे में अब कर्मचारियों को अवकाश के लिए मैन्यूअल आवेदन से छुटकारा मिलेगा बल्कि अब वे छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे। रेलवे बोर्ड के इस निर्णय के बाद पश्चिम मध्य रेलवे जोन में इस प्रक्रिया को अमल में लागू कर दिया गया है। इस नई व्यवस्था के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस) लीव मॉड्यूल को लॉच कर दिया गया है। चेयरमैन रेलवे बोर्ड अनिल कुमार लाहोटी ने इसके बारे में सभी जोनल रेलवे को इसकी कार्यकुशलता से अवगत कराया। भारतीय रेलवे पर अब रेलकर्मी एचआरएमएस एप के जरिये छुट्टी हेतु आवेदन ऑनलाइन कर सकेंगे। साथ ही उनकी छुट्टी भी ऑनलाईन स्वीकृत होगी।
तीनो मंडलों में होगी व्यवस्था

पमरे के तीनों मंडलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा में भी एचआरएमएस लीव मॉड्यूल की शुरुआत की जा रही है। एचआरएमएस लीव मॉड्यूल प्रणाली की उपयोगिता से रेलवे की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता बढ़ेगी। इसके अलावा कार्यप्रणाली में तेजी आएगी और हर समय रेलकर्मी ऑनलाईन अपना छुट्टी का आवेदन दे सकते है। इस प्रणाली में आगे और भी मॉड्यूल लॉच किये जायेंगे। आगे भी पमरे इन तकनीक को अपनाने में अग्रणी भूमिका रहेंगी।होगी कई तरह की सुविधाएं एचआरएमएस प्रणाली के माध्यम से रेल कर्मियों की संपूर्ण जानकारी जैसे नाम, पदनाम, पीएफ नंबर, बिल यूनिट इत्यादि तथा इसके आलावा पारिवारिक विवरण भी ऑनलाइन एचआरएमएस मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रदान की जा रही है। रेलकर्मी की सर्विस रेकॉर्ड फाइल भी डिजिटली होगा। विभिन्न मॉड्यूल में ऑनलाइन रेलवे सुविधा पास का आवेदन कर ई-पास बनाना, पीएफ लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन जैसी प्रक्रियाएं संचालित होंगी।