18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rainfall alert : नया मानसूनी सिस्टम सक्रिय, तीन दिन में पूरा हो जाएगा औसत बारिश का कोटा- देखें वीडियो

Rainfall alert : नया मानसूनी सिस्टम सक्रिय, तीन दिन में पूरा हो जाएगा औसत बारिश का कोटा- देखें वीडियो  

less than 1 minute read
Google source verification
Even today there will be rain in many areas of the state

CG Weather Update: मौसम ने बदली करवट

जबलपुर. शहर में तीन दिन से गरज के साथ बारिश हो रही है। तापमान में गिरावट आने से लोगों को उमस से राहत मिली है। गुरुवार देर रात बारिश थमने के बाद धुंध भी छा गई। जानकारों के अनुसार खरीफ फसलों के लिए भी यह संजीवनी है। बारिश से सबसे ज्यादा धान की फसल को फायदा हुआ है। बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह सिलसिला अभी तीन दिन तक जारी रहेगा। संभाग से गुजर रही मानसून ट्रफ लाइन व बंगाल की खाड़ी से ओड़िशा के बीच बना साइक्लोन सिस्टम अगले तीन दिनों तक सक्रिय रहेगा। जिससे बारिश होती रहेगी। गुरुवार को सुबह से रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। कभी रिमझिम तो कभी अचानक तेज बारिश हुई।

मौसम विभाग के अनुसार शाम 5.30 बजे तक कुल 25.8 मिलीमीटर बारिश हुई। सीजन में अब तक कुल 1184.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार इस रफ्तार से बारिश होती रही तो तीन दिन में इस वर्ष की औसत बारिश का कोटा पूरा हो जाएगा। अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह के समय आद्रता 90 प्रतिशत थी। उत्तरी हवा 3 से 4 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही है।