31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा पहले तो खूब गाती थी … महंगाई डायन खाय जात है, अब क्या हो गया?

जबलपुर में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने लगाया आरोप    

less than 1 minute read
Google source verification
congress-bjp

congress-bjp

जबलपुर। 'प्रदेश और देश में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। भाजपा मौन धारण किए हैं। जब केंद्र में कांगे्रसनीत सरकार थी, तब पेट्रोल-डीजल के दाम में थोड़ी-सी वृद्धि होने पर भाजपा नेता सड़कों पर उतरकर कहते थे कि महंगाई डायन खाए जात है। अब उन्हें यह डायन नजर नहीं आती। आम आदमी के साथ अन्नदाता भी केंद्र सरकार की नीतियों से परेशान हैं।Ó राज्यसभा सांसद और कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजमणि पटेल ने जबलपुर शहर के बल्देवबाग स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में ये आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार पंूजीवादियों की संरक्षक बन गई है। कृषि कानून के जरिए किसानों को इन पंूजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है। उन्होंने कहा, कृषि कानून किसी भी दृष्टि से किसानों के हित में नहीं है।

उन्होंने कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के द्वारा अब तक कांग्रेस का साथ नहीं लेने के सवाल पर कहा, यह उनका स्वतंत्र आंदोलन है। हम केवल उसका समर्थन कर रहे हैं। जब राज्यसभा में इसका विरोध किया गया तो सरकार ने इस पर चर्चा तक नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय मूल्यों का मजाक उड़ाया है। राज्यसभा सांसद ने सीधी बस हादसे को प्रदेश सरकार की चूक बताया। उन्होंने कहा कि सरकार समय पर छोटी समस्याओं पर ध्यान नहीं देती। उन्होंने बताया कि इस गंभीर मसले को राज्यसभा में उठाया है, पत्र भी लिखा है। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, नरेश सराफ, टीकाराम कोष्टा, अंकित चौरसिया, अमित नामदेव, ताहिर खोखर, नेकराम पटेल, रवि पटेल मौजूद थे।