स्वामीजी ने माता जानकी को रावण के बंधन की कथा पर कहा कि जब जानकी माता की दशा हनुमानजी ने देखी, तो वे बालक की तरह रोने लगे। स्वामी जी ने जानकी माता के स्वरूप को ही भारत माता का स्वरूप बताया। इस दौरान पूर्व महाधिवक्ता आरएन सिंह, पूर्व महापौर सुशीला सिंह, सांसद राकेश सिंह, उद्योगपति कैलाश गुप्ता, डॉ. जितेन्द्र जामदार समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।