19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताडक़ा-अहिल्या का हुआ उद्धार

गोविंद गंज में मंचन, सदर में शोभायात्रा, गढ़ा-अधारताल में कल आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
गोविंद गंज में मंचन, सदर में शोभायात्रा, गढ़ा-अधारताल में कल आयोजन

गोविंद गंज में मंचन, सदर में शोभायात्रा, गढ़ा-अधारताल में कल आयोजन

जबलपुर। गोङ्क्षवदगंज रामलीला मंच पर बुधवार को ताडक़ा, मारीच वध व अहिल्या उद्धार की लीला हुई। इस दौरान उमड़ी जनमेदिनी ने प्रभु श्रीराम की बाल लीला के अद्भुत चित्रण का दर्शन किया। व्यास पं. वासुदेव शास्त्री ने बताया कि ताडक़ा वध वस्तुत: हमारे अंदर के विकार की ईश्वरीय लीला है। हम अपने अंदर के राम को जगाकर बुराइयों की ताडक़ा का वध कर सकते हैं। रामलीला में गुरुवार को पुष्पवाटिका के प्रसंग का मंचन होगा।
कहकहा लगाते हुए आई ताडक़ा
बुधवार को ताडक़ा वध की लीला के दौरान कहकहा लगाती आई राक्षसी ताडक़ा को देखने के लिए छोटे बच्चों में उत्साह के साथ भय भी निर्मित हुआ। वे उठकर इधर-उधर भागने लगे। भगवान ने एक बाण से उसके प्राण हर लिए। इसके बाद अहिल्या उद्धार का मंचन किया गया। राम के रूप में ओम दुबे, लक्ष्मण के रूप में प्रखर पांडे, ताडक़ा के रूप में आकाश ने अभिनय किया।
सजेगी पुष्पवाटिका
अध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया कि रामलीला मंच पर गुरुवार को नगर दर्शन, पुष्प वाटिका व गौरी पूजन की लीला होगी। ये रामलीला की एक मात्र शृंगार रस की लीला है। जनकजी के बगीचे में राम-सिया का मिलन होता है। पुष्प वाटिका निर्माण में जुटे मनीष पाठक ने बताया कि कई आकर्षक पुष्पों की वाटिका का निर्माण कराया जा रहा है।