कार्यपरिषद की बैठक में गूंजा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की सुरक्षा का मामला
जबलपुर•Oct 24, 2019 / 05:46 pm•
Sanjay Umrey
कार्यपरिषद की बैठक में गूंजा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की सुरक्षा का मामला
जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय rani durgavati university की सुरक्षा व्यवस्था का मामला कार्यपरिषद की बैठक में उठा। विवि परिसर में आए दिन हो रही मारपीट की घटनाएं एवं मुख्य विभागों, प्रवेश द्वारों पर कैमरे न होने पर कार्यपरिषद सदस्यों ने rani durgavati university विवि को घेरा। निर्णय लिया गया कि मुख्य विभागों के प्रवेश द्वारों पर अंदर और बाहर की तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। हर प्रवेशद्वार पर 2 कैमरे होंगे ताकि आने और जाने वाले की ईमेज दिखाई दे। साथ ही प्रशासनिक भवन के छूटे कार्यालयों, छात्रावासों में भी कैमरे लगाने की अनुमति कार्यपरिषद में दी गई। पत्रिका ने 23 अक्टूबर के अंक में यहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खबर का प्रकाशन किया था। इसके बाद विवि में सम्बंधित विषयों को पुरजोर तरीके से उठाया गया।
rani durgavati university विवि में सुरक्षा गार्ड न होने का मामला भी उठा। कार्यपरिषद सदस्य डॉ. अतुल दुबे, निखिल देशकर ने कहा कि विवि के दायरे और विद्यार्थियों, विभागों को देखते हुए महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाए।कार्यपरिषद में कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र, कुलसचिव प्रो. कमलेश मिश्रा, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. लीला भलावी, ईसी मेम्बर डॉ. अतुल दुबे, डॉ. मनोज आर्य, संचालक वित्त विभाग डॉ. आर महोबिया, विशेष आमंत्रित सदस्य वित्त नियंत्रक रादुविवि एके महोबिया आदि उपस्थित थे।
बजट स्वीकृत- युवा महोत्सव को लेकर बजट की स्वीकृति कार्यपरिषद में दी गई। पिछले कार्यक्रम के अनुसार करीब 13 लाख रुपए का अनुमान लगाया और राशि मान्य की गई। कार्यपरिषद में कोड-28 के तहत कॉलेजों में प्राचार्यों की नियुक्ति का मामला रखा गया। नर्मदा शिक्षा महाविद्यालय, शक्ति विद्या मंदिर एजुकेशन सोसायटी बालाघाट, जबलपुर कॉलेज ऑफ कम्प्यूटर एवं श्रीराम कॉलेज में प्राचार्यों की नियुक्ति को ईसी में मान्य किया गया। विवि परिसर में सोलर एनर्जी सिस्टम लगाने की अनुमति दी गई।
अकादमिक कैलेंडर का सख्ती से हो पालन, तय हो जवाबदारी
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में बुधवार को बोर्ड ऑफ स्टडी की बैठक हुई। इसमें विवि प्रशासन ने अकादमिक कैलेंडर प्रभावित होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने चिंता जताई गई।
अधिकारियों ने कहा कि समय पर परीक्षाएं नहीं होने से अकादमिक कैलेंडर प्रभावित हो रहा है। इससे छात्रों के साथ विवि का भी नुकसान होता है। कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परीक्षा कार्य में सहयोग नहीं करने वाले शासकीय कॉलेजों के प्राध्यापकों की सूची बनाकर दें, जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जा सके। बैठक में गोपनीय विभाग के विस्तार भवन में विश्वविद्यालय के सभी विषयों की शोध मौखिकी का आयोजन करने का भी निर्णय किया गया। रादुविवि के कॉउसिंल हॉल में कुल सचिव प्रो. कमलेश मिश्र, प्रभारी परीक्षा नियंत्रक प्रो. एनजी पेन्डसे, पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो. राकेश वाजपेयी, उप-कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा, संकायाध्यक्ष और अध्ययन मंडल के अध्यक्ष उपस्थित थे।
समय पर भेजें परीक्षकों की सूची
बैठक में अध्ययन मंडल के अध्यक्ष परीक्षकों की सूची समय पर देने के लिए कहा गया, जिससे प्रश्न पत्र समयसीमा में तैयार कराए जा सकें। मूल्यांकन के लिए सह-परीक्षकों की सूची देने के निर्देश डीन, चैयरमेन को दिए गए, जिससे परीक्षा परिणाम समय पर घोषित किए जा सकें। उप-कुलसचिव परीक्षा डॉ. दीपेश मिश्रा ने कहा कि परीक्षकों की सूची देते समय उनके ई-मेल और मोबाइल नम्बर भी दिए जाएं।
Hindi News / Jabalpur / विश्वविद्यालय परिसर में सभी जगहों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे