26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

hi fi device से स्टूडेंट कर रहा था नकल, smart watch में थी Law की पूरी किताब, प्रोफेसर भी रह गए हैरान

रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के लॉ इंस्टीट्यूट का था छात्र

2 min read
Google source verification
B A, BBA RDVV exam will start from 22 april

B A, BBA RDVV exam will start from 22 april

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में बीएलएलबी की परीक्षा के दौरान नकल एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। विवि की परीक्षा के दौरान एक छात्र के पास एक हाई-फाई डिवाइस जब्त की गई है। बेहद छोटी सी इस डिवाइस में पीडीएफ फाइल बनाकर छात्र ने लॉ की पूरी किताब डाउनलोड कर रखा था। इसके जरिए परीक्षा में पूछे गए सवालों के जवाब उत्तरपुस्तिका में लिख रहा था। परीक्षा ड्यूटी कर रहे प्रोफेसर्स को छात्र की हरकतों पर कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने उसकी जांच की। जांच में जब कलाई में बांधकर रखी गई घड़ी में पूरी किताब मिली तो प्रोफेसरों के भी होश उड़ गए। छात्र पर नकल प्रकरण दर्ज किया गया है।

ऐसे हुआ शक
विवि में सुबह 11 बजे की पाली में आयोजित बीएएलएलबी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में एक छात्र बार-बार अपनी घड़ी उलटपुलट कर देख रहा था। कक्ष में तैनात पर्यवेक्षक ने इसकी जानकारी एग्जाम कंट्रोलर को दी। टीम ने जांच कर उसे नकल करते पकड़ा। छात्र ने किताब के कई पन्नों की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर रखी थी।

महंगी है यह घड़ी
विश्वविद्यालय प्रशासन ने जब नकल प्रकरण कायम किया तो छात्र ने अधिकारियों से घड़ी वापस करने के लिए कहा। उसने कहा कि महंगी घड़ी है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने साक्ष्य के रूप में इसे अपने सुपर्द किया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।

एमबीबीएस में भी मिला था
विवि में स्मार्ट वॉच के जरिए नकल का मामला तकरीबन तीन वर्ष पहले एमबीबीएस की परीक्षाओं के दौरान भी सामने आया था। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के एक छात्र को हाईफाई डिवाइस के साथ नकल करते हुए पकड़ा गया था। लेकिन उसके बाद विवि में हाईफाई डिवाइस को लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश पर सख्ती नहीं की गई। इसके चलते लॉ की परीक्षा में नकल का ऐसा मामला सामने आया।

हाईटेक नकल
विवि में एग्जाम कंट्रोलर प्रो. राकेश बाजपेई के अनुसार एलएलबी डिपार्टमेंट में सीबीसीएस परीक्षा के दौरान एक छात्र द्वारा डिजिटल वॉच के माध्यम से हाईटेक नकल की जा रही थी। जांच के बाद सम्बंधित छात्र के खिलाफ प्रकरण कायम किया है।