
rani durgavati university
rani durgavati university : रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में खाली सीट भरने के लिए अब सीधे प्रवेश की तैयारी की जा रही है। इसके तहत एमपी ऑनलाइन के सहयोग से डायरेक्ट एडमिशन की नई व्यवस्था लागू की जाएगी। इसमें छात्रों के आवेदन सीधे सम्बंधित विभागाध्यक्षों के पास पहुंचेंगे। वहीं से सीटों की स्वीकृति दी जाएगी। इससे चॉइस फिलिंग, मेरिट लिस्ट और कई चरणों की झंझट समाप्त हो जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया को सरलीकृत करने का दावा कर रहा है। जानकार इसे छात्रों के घटते रुझान और खाली सीट भरने की कवायद से जोडकऱ देख रहे हैं।
इस नई व्यवस्था को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन और एमपी ऑनलाइन के बीच लगातार मंथन जारी है। प्रणाली को तकनीकी रूप से सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए एमपी ऑनलाइन की टीम ने सभी विभागों से जरूरी जानकारी और आंकड़े मंगवाए हैं। विभागों से प्राप्त डेटा के आधार पर आगामी कुछ दिनों में यह प्रक्रिया पायलट रूप में शुरू की जा सकती है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार चला तो वर्तमान सत्र (2025-26) से यह व्यवस्था विश्वविद्यालय में लागू हो जाएगी।
वर्तमान में रादुविवि में प्रवेश की प्रक्रिया दो अलग-अलग माध्यमों से संचालित हो रही है। एक ओर उच्च शिक्षा विभाग के पोर्टल से केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, तो वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय अपने स्तर पर प्रवेश दे रहा है। इस दोहरे मोड के छात्र कई मर्तबा भ्रमित हो जाते हैं। लंबी प्रवेश की प्रक्रिया च्वाइस फिलिंग आदि कारणों के चलते वांछित पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलने में भी दिक्कत आती है। सीट आवंटन में देरी और संशय के चलते कई बार छात्र दूसरे संस्थान में प्रवेश ले लेता है जिससे सीटें खाली रह जाती है।
प्रवेश की मौजूदा प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग, डॉक्यूमेंटेशन, वेरीफिकेशन, मेरिट लिस्ट, फीस आदि कई चरण होते हैं। इसके बाद सीट एलॉटमेंट होता है। इसमें तकनीकी दिक्कतें भी आती हैं और समय भी अधिक लगता है। नई डायरेक्ट एडमिशन प्रणाली में छात्र का आवेदन सीधे संबंधित विभागाध्यक्ष के पास आएगा। जांच के बाद सीधे सीट का अलॉटमेंट जारी कर दिया जाएगा। छात्र को 2 से 3 दिवस के अंदर फीस भरने की प्रक्रिया करनी होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि सरल और सुगम प्रवेश प्रक्रिया से अधिक छात्र रादुविवि की ओर आकर्षित होंगे।
rani durgavati university: प्रवेश प्रक्रिया को और भी सरलीकृत करने को लेकर प्रयास किया जा रहा है। एमपी ऑनलाइन के साथ हमने एक डेमो सेशन किया है। जल्द ही पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसे शुरू किया जाएगा।
Updated on:
28 Jun 2025 12:24 pm
Published on:
28 Jun 2025 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
