31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक विवाह ऐसा भी : जबलपुर में हुई इस शादी की हर कोई कर रहा तारीफ, आप भी पढ़ें ये खबर

एक विवाह ऐसा भी : जबलपुर में हुई इस शादी की हर कोई कर रहा तारीफ, आप भी पढ़ें ये खबर

2 min read
Google source verification
uniqe wedding

uniqe wedding

uniqe wedding : वे दोनों जन्म से ही इस दुनिया को देखने में अक्षम हैं। किंतु परिवार पर बोझ बने ऐसे नहीं हैं। दोनों ने अपनी कल्पना और इच्छाशक्ति के बल पर अपना एक मुकाम बनाया है। हर संघर्ष और बाधाओं को तोडकऱ वे आगे बढ़ते चले जा रहे थे। लेकिन अब वे एक दूसरे का सहारा बनकर जीवनभर एक दूसरे की मन की आंखों से देखकर आगे बढ़ेंगे। जी हां हम बात कर रहे हैं जबलपुर की पूजा चौधरी और झांसी के सूरज चौधरी की। जिनका गुरुवार को धूमधाम से विवाह सम्पन्न हुआ है। दोनों ही बचपन से नेत्रहीन हैं।

सेहत की बात: फ्रिज में रखा खाना कर सकता है बीमार, एक्सपर्ट ने दी ये चेतावनी

uniqe wedding : परिवार ने असमर्थता जताई तो समाजसेवी आए आगे

पूजा चौधरी 21वर्ष अपने मां निर्मला चौधरी के साथ शांति नगर राजीव गांधी वार्ड में रहती है। उसने बीए तक पढ़ाई की है। विवाह योग्य होने पर उसकी मां ने झांसी निवासी पेशे से म्यूजिक टीचर सूरज से रिश्ता पक्का तो कर दिया, लेकिन विवाह कराने में उसकी आर्थिक स्थितियां साथ नहीं दे रहीं थीं। ऐसे में वार्ड पार्षद मधुबाला राजपूत, सुनील सोनी, पवन गुप्ता, रवि संतोषी, दुर्गेश गुप्ता, गोपी खत्री सहित अन्य समाजसेवी आगे आए और पूजा की शादी की व्यवस्थाएं अपने हाथ में ले लीं।

uniqe wedding : खुद किया बारात का स्वागत, पंगत भी कराई

समाजसेवियों ने शांति नगर स्थित बारात घर में पूजा की शादी की पूरी व्यवस्था कराई। ग्रहस्थी के सामान सहित अन्य उपहार भी दिए। बारात द्वार पर आई तो उसका स्वागत वंदन भी समाजसेवियों ने मिलकर किया। यही नहीं बारात को पंगत में भोजन भी कराया। सुबह से शुरू हुआ वैवाहिक कार्यक्रम शाम को पूजा की विदाई तक चला। इस दौरान शहर के कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक पूजा को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने भी पूजा और सूरज के मंगलमय वैवाहिक जीवन की कामना की।