पुलिस के मुताबिक बेचारी मासूम अपने साथ हुई दरिंदगी की बात किसी को नहीं बता सकी और दर्द से तड़पती रही। जब मां आई और उसने रात को खाना खाने को कहा तो तब पीडि़त ने दर्द होने की बात बताई। पुलिस ने धारा 376 (1), 4/8 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इस दरिंदे की तलाश शुरु की।