2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक क्लिक में घर बैठे पढ़ सकेंगे दुर्लभ बीस हजार किताबें, इस शहर में हुई अनूठी पहल

गांधी लाइब्रेरी: शहर की सबसे बड़ी है लाइब्रेरी, उपलब्ध हैं चालीस हजार किताबें

2 min read
Google source verification
books shop

Rare books available

जबलपुर। टाउन हॉल स्थित लाइब्रेरी लगातार अपडेट हो रही है। इसकी चालीस हजार किताबों में से बीस हजार किताबों की ऑन लाइन एंट्री हो चुकी है। इन किताबों को पाठक अब घर बैठे ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं। लाइब्रेरी को डिजिटल करने सौ कम्प्यूटर लगाए गए हैं। कोरोना संकट के कारण लाइब्रेरी पाठकों के लिए बंद हो गई थी, तब से लेकर अब तक लाइब्रेरी को डिजिटाइज करने का काम जारी है। लाइब्रेरी का संचालन नगर निगम करता है। पाठकों व निगम प्रशासन को लाइब्रेरी फिर से शुरू करने के लिए शासन की गाइड लाइन का इंतजार है।

कई प्रकार की किताबों का संग्रह
गांधी लाइब्रेरी में कई भाषाओं की किताबों का बड़ा संग्रह है। साहित्य की किताबों के साथ ही प्रतियोगी परीक्षा, इंजीनियरिंग व प्रबंधन की किताबों का भी अच्छा संग्रह है। लॉक डाउन के पहले तक रोजाना ढाई सौ से ज्यादा पाठक लाइब्रेरी में पढऩे आते थे। पुस्तकों का अध्ययन करते थे।

भवन के अंदर काम बाकी
नगर के स्मारकों में शामिल टाउन हाल भवन को स्मार्ट सिटी के तहत उसके मूल स्वरूप में रिनोवेट करने का काम जारी है। भवन के लाइब्रेरी के वाले हिस्से में काम जारी है। इसके साथ ही भवन में बाहर की ओर फिनिशिंग का काम किया जा रहा है। 20 हजार पुस्तक की कम्प्यूटर में एंट्री हो चुकी है।

लाइब्रेरी का डिजिटाइजेशन भी जारी है। शासन की गाइड लाइन आने के बाद लाइब्रेरी को पाठकों के लिए खोल दिया जाएगा।
- सतीश चौरसिया, प्रभारी