
rashi parivartan 2023
जबलपुर. ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को राजकुमार की संज्ञा दी गई है। फरवरी में बुध ग्रह का राशि गोचर होगा। 27 फरवरी को बुध ग्रह गोचर करके कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे। बुध ग्रह सूर्य से युति करेंगे। बुध-सूर्य की ये युति बुधादित्य योग बनाएगी, जो 15 मार्च तक रहेगी। इसके बाद सूर्य मीन राशि में गोचर कर जाएंगे।
चार राजयोग होंगे शुभफलदायी, डालेंगे सभी राशियों पर प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र में बुधादित्य राजयोग बेहद ही शुभ माना गया है। सूर्य और शनि पहले से ही कुम्भ राशि में विराजमान हैं। ऐसे में बुध के कुम्भ राशि में आने से त्रिग्रही योग भी बनेगा। बुध के कुम्भ राशि में गोचर करने पर गजकेसरी योग बनेगा। 27 फरवरी को कुम्भ राशि में बनने जा रहे बुधादित्य व गजकेसरी योग सभी राशियों पर असर डालेंगे।
15 मार्च तक रहेंगे
भारतीय ज्योतिष में बुध ग्रह को सभी 9 ग्रहों में काफी महत्वपूर्ण माना गया है। बुध ग्रह के राशि परिवर्तन करने से सभी राशियों के जातकों पर इसका असर होता है। बुध 27 फरवरी की शाम 16:33 बजे कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे। यह गोचर विशेष प्रभाव देने वाला होगा। क्योंकि जब बुध कुम्भ राशि में गोचर करेंगे तो उस समय वहां पर पहले से ही सूर्य और शनि विराजमान होंगे। ज्योतिषीय गणनाओं के मुताबिक बुध देव कुम्भ राशि में 15 मार्च तक रहेंगे और बाद में अपनी राशि मीन राशि में प्रवेश करेंगे।
ज्योतिषीय दृष्टि से शुभ माना जाता है कि बुध का कुम्भ राशि में प्रवेश
ज्योतिषाचार्य जनार्दन शुक्ला ने बताया कि बुध ग्रह का कुम्भ राशि में आगमन ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद शुभ माना जाता है। बुध के कुम्भ राशि में आने से सूर्य और बुध का संयोग बुधादित्य योग बनाएगा। कुम्भ राशि में बुध का गोचर गजकेसरी योग बनाएगा। जबकि इसी राशि में शनि शश नामक राजयोग बनाकर गोचर कर रहे हैं। दूसरी ओर मीन राशि में शुक्र और गुरु बैठे हैं। ऐसे में गुरु और शुक्र भी राजयोग बना रहे हैं। वहीं गुरु के प्रभाव से हंस राजयोग बना है। ऐसे में बुध का कुम्भ राशि में आना और 4 राजयोग का सक्रिय होना शुभफलदायक है।
Published on:
22 Feb 2023 12:23 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
