
RDVV admission
जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रशासन की एक और लापरवाही सामने आई है। ताजा मामला है एमए साइकोलॉजी और एलएलबी में ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रक्रिया की तिथि समाप्त हो जाने के बाद बैक डेट पर कॉलेजों को आदेश जारी करने का। इससे छात्र असमंजस में हैं।
रादुविवि का ये है मामला
रादुविवि प्रशासन की ओर से एमए मनोविज्ञान द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर मई-जून 2020 के परीक्षा आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई से 5 अगस्त तक संचालित की गई। समय पर आवेदन नहीं कर पाने पर 9 अगस्त तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र लिए गए। बुधवार को बैक डेट पर आदेश जारी कर दिया गया। इसी तरह बीएएलएलबी द्वितीय सेमेस्टर, चतुर्थ सेमेस्टर, एमएड, एमएड साइंस द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई 5 अगस्त तक हुई। तिथि के बाद 9 अगस्त तक विलंब शुल्क लेकर आवेदन लिए गए। विवि प्रशासन ने दो दिन पहले बैक डेट पर दोबारा आदेश जारी कर दिया।
जांच होगी
परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि टंडन ने बताया कि परीक्षा आवेदन प्रक्रिया की तिथि निकलने के बाद आदेश जारी करना बड़ी लापरवाही है। इस सम्बंध में कुलसचिव को अवगत कराया है। परीक्षाएं शुरू होने के बाद आदेश कैसे जारी हुआ, इसकी जांच कराएंगे।
Published on:
13 Aug 2022 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
