
Rani Durgavati University Jabalpur
जबलपुर. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रशासन ने मई-जून 2021 द्वितीय अवसर परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएड, बीएड साइंस, एमबीए, एमएड, एमएड साइंस, बीएबीएड, बीएससी बीएड द्वितीय एवं चतुर्थ तथा एलएलबी द्वितीय, चर्तुथ, षष्ठम सेमेस्टर के नियमित एटीकेटी, भूतपूर्व छात्रों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन एमपी ऑनलइन के माध्यम से 31 अगस्त तक भरे जाएंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि जो विद्यार्थी पूर्व में परीक्षा आवेदन पत्र भर चुके हैं, लेकिन परीक्षा में सम्मिलित नही हो पाए हैं, वे आवेदन पत्र नहीं भरेंगे। वे द्वितीय अवसर की परीक्षा में शामिल होंगे। जिन परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं, लेकिन परीक्षार्थी उस परीक्षा में एटीकेटी या अनुत्र्तीण हो गए हैं, ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन भरने के पात्र नहीं होंगे।
रादुविवि प्रशासन ने विषयवार परीक्षा शुल्क का निर्धारण कर दिया है। परीक्षा शुल्क 31 अगस्त तक परीक्षा फार्म के साथ जमा करना होगा। छात्र ऑनलाइन आवेदन में रोल नंबर के आधार पर एमपी ऑनलाइन के कियोस्क के माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान कर परीक्षा आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। सभी कॉलेजों को परीक्षा आवेदन प्रक्रिया से अवगत कराने के निर्देश विवि प्रशासन ने दिए हैं।
Published on:
28 Aug 2021 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
