21 से 23 अप्रैल तक तीन दिवसीय कॅरियर काउंसलिंग एवं मेगा जॉब फेयर की सफलता के लिए छात्र-छात्राओं को प्री-प्लेसमेंट ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया गया है। इसमें छात्रों को कंपनी के इंटरव्यू की तैयारी, बॉडी लैंग्वेज, प्रजेंटेशन आदि से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। इच्छुक छात्र विवि के कौशल विकास केंद्र में सम्पर्क कर सकते हैं। इसकी शुरुआत 18 अप्रैल से होगी, जो 21 अप्रैल तक चलेगी। यह ट्रेनिंग एमबीएस विभाग में सुबह 11 बजे से दो बजे तक दी जाएगी।