14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RDVV दिलाएगा रोजगार, जानिए क्या है राज

जॉब फेयर में देसी-विदेशी कंपनियां शामिल होंगी। इनमें कम्प्यूटर से लेकर बीपीओ से जुड़ी कंपनियां रहेंगी। विवि प्रशासन ने दर्जन से अधिक कंपनियों से सम्पर्क साधा है

less than 1 minute read
Google source verification

image

neeraj mishra

Apr 17, 2016

rani durgavati university jabalpur

rani durgavati university jabalpur

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के जॉब फेयर में देसी-विदेशी कंपनियां शामिल होंगी। इनमें कम्प्यूटर से लेकर बीपीओ से जुड़ी कंपनियां रहेंगी। विवि प्रशासन ने दर्जन से अधिक कंपनियों से सम्पर्क साधा है। इसमें जबलपुर से जुड़े संस्थान भी विवि प्रशासन की मदद कर रहे हैं। हालांकि, अभी कंपनियों से सहमति पत्र आने हैं। रादुविवि ने छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए यह शुरुआत की है।

छात्रों को मुफ्त प्री-प्लेसमेंट ट्रेनिंग
21 से 23 अप्रैल तक तीन दिवसीय कॅरियर काउंसलिंग एवं मेगा जॉब फेयर की सफलता के लिए छात्र-छात्राओं को प्री-प्लेसमेंट ट्रेनिंग देने का निर्णय लिया गया है। इसमें छात्रों को कंपनी के इंटरव्यू की तैयारी, बॉडी लैंग्वेज, प्रजेंटेशन आदि से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। इच्छुक छात्र विवि के कौशल विकास केंद्र में सम्पर्क कर सकते हैं। इसकी शुरुआत 18 अप्रैल से होगी, जो 21 अप्रैल तक चलेगी। यह ट्रेनिंग एमबीएस विभाग में सुबह 11 बजे से दो बजे तक दी जाएगी।
600 पहुंचा आंकड़ा
जॉब फेयर का अधिक से अधिक युवाओं को लाभ मिले, इसके लिए विवि प्रशासन ने नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है। विवि की लिंक पर एक सप्ताह के दौरान 600 से अधिक छात्रों ने रजिस्टे्रशन कराया है।

इनका कहना है कि
छात्रों को रोजगार से जोडऩे के लिए यह विवि की ओर से प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने की पहल है। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
डॉ. विनीता तिवारी, असिस्टेंट प्लेसमेंट ऑफीसर


ये भी पढ़ें

image