
RDVV admission
जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में आयोजित की जा रही प्रवेश प्रक्रिया में इस बार कई विषयों में रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आए हैं। एग्रीकल्चर साइंस, फार्मेसी, बीएएलएलबी, एलएलएम जैसे विषयों में सीटों की तुलना में 7 से 9 गुने तक आवेदन पहुंचे हैं। लगातार बढ़ते आवेदनों को देखते हुए विवि प्रशासन कुछ विभागों में आवेदनों के पोर्टल बंद करने पर भी विचार कर रहा है।
रादुविवि: कई विषयों में अभी कम आवेदन
कई विषयों में नौ गुना तक आवेदन, प्रवेश को लेकर इस बार दिखा उत्साह
बीएससी एग्रीकल्चर में आए 650 आवेदन
बीएससी एग्रीकल्चर में कुल 80 सीटों की तुलना में 650 आवेदन विवि के पास आए हैं। इसी तरह बीएएलएलबी में 80 सीटों की तुलना में 625 आवेदन, बीफार्मा की 60 सीटों की तुलना में 550 आवेदन छात्रों ने दिए हैं। इसी तरह एलएलएम की 50 सीटों की तुलना में 110 आवेदन, बीपीएस की 40 सीटों की तुलना में 150 आवेदन, योग की 40 सीटों की तुलना में 90 आवेदन आए हैं।
इसलिए बढ़ा रुझान
● निजी कॉलेजों की तुलना में कम फीस
● कोविड काल के बाद बदली स्थिति
● सरकारी संस्थानों की तरफ बढ़ा रुझान
● छात्रों को विवि से जोड़ने की पहल
यह है स्थिति
3600 आवेदन
1800 सीटें
40 से अधिक विषय
14 अगस्त तक प्रक्रिया
टॉप विषय
एग्रीकल्चर, फार्मेसी, एलएलबी, एलएलएम, हिंदी, हिस्ट्री, पॉलीटिकल, बीपीएस, योग आदि।
इनमें रुझान कम
कुछ विषयों में छात्रों का रुझान कम है। एडल्ट एजुकेशन की 30 सीटों की तुलना में केवल 5 आवेदन पहुंचे हैं। इसी तरह एमए एजुकेशन की 30 सीटों की तुलना में 6 आवेदन, एमए दर्शन में 7 आवेदन, एमए इकॉनामिक्स की 30 सीटों की तुलना में 11 आवेदन आए हैं। साइबर सिक्योरिटी में भी रूझान कम नजर आया है।
ऑनलाइन प्रभारी प्रो.आरके गुप्ता कहते हैं कि मुख्य विषयों के साथ इस बार इतिहास, पॉलीटिकल साइंस, हिंदी जैसे विषय भी पीछे नहीं हैं। इन विषयों में करीब 80 फीसदी आवेदन पहुंच चुके हैं।
विश्वविद्यालय में छात्रों के प्रवेश की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। कई विषयों में कई गुने आवेदन विवि के पास पहुंचे हैं। छात्रों के बढ़े रिस्पांस से विवि की जिम्मेदारी भी बढ़ी है। ।
- प्रो.कपिलदेव मिश्र, कुलपति, रानी दुर्गावती विवि
Published on:
05 Aug 2022 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
