26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेकॉर्ड में रोड़ा : कोरोना वैक्सीन का स्टॉक खत्म! आज नहीं लगा टीका

भोपाल से नई खेप आने का इंतजार

2 min read
Google source verification
Covid vaccination campaign : 16301 लाभार्थियों को पहली, 648 को लगी दूसरी डोज

Covid vaccination campaign : 16301 लाभार्थियों को पहली, 648 को लगी दूसरी डोज

जबलपुर। शहर में कोरोना वैक्सीन लगाने के लोगों के उत्साह पर सरकार की आधी-अधूरी तैयारी ने पानी फेर दिया। लगातार तीन दिन लक्ष्य से ज्यादा टीके लगाने के रेकॉर्ड के साथ ही जिले में कोविड वैक्सीन की कमी हो गई है। सूत्रों के अनुसार जिले में कोविड वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है। गुरुवार को टीकाकरण का लक्ष्य आधे से कम रखा गया था। शाम तक भोपाल से वैक्सीन की नई खेप भी नहीं पहुंची। इस कारण शुक्रवार को कोविड टीकाकरण बंद रखने निर्णय किया गया था।

बारिश में भी उत्साह, केन्द्रों में कतार
स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को सिर्फ शहर में टीकाकरण जारी रखा। शहरी क्षेत्र में 123 टीकाकरण केन्द्र बनाए थे। इसमें 20 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था। बारिश के कारण टीका कम लगने का अनुमान था। लेकिन विपरीत मौसम पर भी लोग बड़ी संख्या में टीका लगाने के लिए पहुंचे। इससे लक्ष्य से ज्यादा टीके लगे। कुछ केन्द्रों में शाम से पहले ही वैक्सीन समाप्त हो गई।

बदलते निर्णयों से परेशानी
- स्वास्थ्य विभाग की ओर नियमित टीकाकरण के लिए मंगलवार और शुक्रवार का दिन निर्धारित है।
- सोमवार को महाभियान में टीकाकरण के रेकॉर्ड बाद मंगलवार को कोविड टीके नहीं लगाए थे।
- बुधवार को महाभियान के दूसरे दिन भी पहले दिन के लगभग बराबर 67 हजार टीके लगाए थे।
- गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र में नियमित टीकाकरण का हवाला देकर सिर्फ शहरी क्षेत्र में कोविड टीके लगे।
- अब शुक्रवार को पुन: नियमित टीकाकरण का दिन बताकर कोविड टीकाकरण बंद रखा
गया है।
- इससे पहले अभियान चलाए जाने पर शुक्रवार को भी नियमित टीके रोककर कोरोना टीका लगाए थे।