
relief in Unlock-3, more time to buy in markets, gyms will also open
जबलपुर। जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से चर्चा के बाद जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार 6 अगस्त से बाजारों के खुलने का समय बढ़ाने और रात्रि कालीन कर्फ्यू की अवधि कम करने का निर्णय लिया गया है.
कलेक्टर भरत यादव ने बुधवार 5 अगस्त की ब्रीफिंग में कोरोना सबंधी अपडेट देते हुये बताया कि भारत सरकार द्वारा तय गाईड लाइन का पालन करने की शर्तों के साथ कल गुरुवार 6 अगस्त से जिले में जिम खोले जा सकेंगे। यादव ने बताया कि जबलपुर में बाजार अब प्रतिदिन रात 8.30 बजे तक खुले रह सकेंगे और रात्रि कालीन कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।
इससे पहले कलेक्टर ने राज्य शासन के निर्देश पर एक अगस्त से प्रारम्भ किये गये किल कोरोना अभियान के दूसरे चरण के बारे में जानकारी देते हुये बताया था कि कोरोना प्रोटोकॉल और नियमों का पालन कराने तथा इनके प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रारम्भ किये गये इस अभियान के तहत प्रोटोकॉल एवं गाईड लाइन का उल्लंघन करने, मास्क नहीं पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही भी निर्धारित की गई।
Published on:
05 Aug 2020 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
