16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीवा-नागपुर-रीवा एक्सप्रेस एलएचबी रैक से चलेगी

26 सितंबर से 22 कोचों के साथ दौड़ेगी ट्रेन

2 min read
Google source verification
Rewa-Nagpur-Rewa Express will run from LHB rack

Rewa-Nagpur-Rewa Express will run from LHB rack

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे ने रीवा स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली गाड़ी संख्या 22136/22135 रीवा-नागपुर-रीवा एक्सप्रेस को 26 सितम्बर से एलएचबी कोच से चलाने का निर्णय किया है। यह गाड़ी एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, छह शयनयान द्वितीय श्रेणी, 11 सामान्य कोच एवं दो जनरेटर कार सहित 22 एलएचबी कोचों के साथ चलेगी। इस गाड़ी में एबी-1 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के स्थान पर अब एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के अलग-अलग कोच लगाए जाएंगे। जिन यात्रियों की एबी-1 कोच में बुकिंग हो चुकी है, उन यात्रियों के मोबाइल पर एसएमएस द्वारा नए कोच की जानकारी भेजी जा रही है।


चिरमिरी-कटनी मुड़वारा पैसेंजर ट्रेन प्रस्थान में बदलाव

रेल प्रशासन ने चिरमिरी-कटनी मुड़वारा पैसेंजर के समय एवं गंतव्य स्टेशन में बदलाव किया है। अब यह गाड़ी 26 सितम्बर से कटनी मुड़वारा की बजाय कटनी जंक्शन तक जाएगी। संशोधित समय सारिणी के अनुसार यह गाड़ी चिरमिरी स्टेशन से 03.15 बजे रवाना होकर 11.40 बजे कटनी पहुंचेगी। चिरमिरी से नई कटनी जंक्शन तक समय सारिणी पूर्ववत रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 51602 कटनी मुड़वारा-बीना पैंसेजर 26 सितम्बर से कटनी स्टेशन से प्रारंभ होगी। इस गाड़ी के सलैया से बीना स्टेशन तक के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।


रेल एसपी की पत्नी का ट्रेन में पर्स चोरी

रेल एसपी की पत्नी का ट्रेन में पर्स चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि इटारसी-होशंगाबाद के बीच ओवर नाइट एक्सप्रेस में यह घटना हुई। घटना इटारसी में होने के कारण भोपाल जीआरपी द्वारा जांच की जा रही है।
गंगा कावेरी ट्रेन में जांच के लिए टीम रवाना

गंगा कावेरी ट्रेन में बीती रात हुए पथराव का सुराग नहीं मिल सका है। जीआरपी द्वारा टीम गठित कर कटनी रवाना की गई है। एडीशनल एसी रेल प्रतिमा पटेल ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में दबिश देकर जानकारी जुटाई जा रही है। विदित हो कि यह घटना तब हुई जब ट्रेन स्लीमनाबाद स्टेशन के समीप आउटर पर खड़ी थी। ट्रेन के कटनी स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों ने शिकायत दर्ज की। बदमाशों ने एस-10 कोच में पथराव किया, जिसमें यात्री कलारानी, एस कुमारी को चोटें आईं थीं। वहीं एस-5 में यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था।