
pure water,water purifier,The cheapest water purifier,water purifier kit,fluoride water purifier,sea water purifier,personal water purifier,
जबलपुर. फैमिली की हेल्थ से कोई भी कम्प्रोमाइस नहीं करना चाहता। इसके लिए वे हमेशा बेस्ट चीजें भी फैमिली क उपयोग के लिए लेना पसंद करते हैं। इसमें सबसे ज्यादा बारिश के दिनों में वॉटर प्यूरीफायर्स का इस्तेमाल बढ़ जाता है, क्योंकि बारिश के पहले का यह सीजन लोगों के लिए पीलिया और पेट से जुड़ी अन्य समस्याओं को साथ लाता है, जिसका कारण सिर्फ एक या दो बारिश का पानी होता है। इस प्रॉब्लम से बचने के लिए शहरवासियों से वॉटर फिल्टर का फिल्टरेशन स्टार्ट करवा दिया है। इसके लिए फिल्टर की किट्स को चेंज किया जा रहा है, ताकि बारिश में दूषित पानी की बीमारियों से बचा जा सके। यही वजह है कि मार्केट में अब एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ-साथ कॉपर बिल्ड वॉटर प्यूरीफायर्स भी मिल रहे हैं, जो लोगों की पसंद में शामिल हो चुके हैं।
पीलिया और टाइफाइड कर खतरा
इन दिनों पानी में बैक्टीरिया पनपने के चांसेज ज्यादा होते हैं, जिससे पीलिया और टाइफाइड जैसी बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। इस कारण शहरवासियों के बीच मानसून में स्पेशल केयर की जा रही है। बारिश के दिनों में प्रॉब्लम न हो, इसलिए लोग अब घरों में वाटर फिल्टर अनिवार्य रूप से लगवा रहे हैं।
लोगों के बीच दोगुनी हुई डिमांड
शहरवासी अपनी हेल्थ को लेकर कॉन्शियस हो गए हैं। इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ साल पहले तक 40 परसेंट लोग इनका उपयोग करते थे, वहीं अब 85 परसेंट तक लोगों के घरों में वॉटर फिल्टर देखा जा रहा है। इसके साथ ही बारिश के सीजन में वॉटर प्यूरीफायर्स की शॉप पर एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फिल्टर्स की डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ चुकी है।
बचे पानी का भी यूज
वॉटर फिल्टर के आउटलेट से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल न केवल पानी बचाने, बल्कि उपयोग में आ रहा है। शिवाजी आहूजा बताती हैं कि वे घर में लगे फिल्टर से निकलने वाले पानी का गार्डन में उपयोग करती हैं।
फिल्टर में इन बातों का ध्यान
- पानी के टैंक की क्षमता
- लो इलेक्ट्रिसिटी यूसेज
- स्पेशल डबल वाटर प्यूरीफायर कैपेसिटी
- इजी टू स्टैण्ड
- कॉपर का यूज
Published on:
13 Sept 2019 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
