18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती को ठगने वाला ईनामी बदमाश गिरफ्तार

-इलाज के नाम पर 85 हजार रुपये व गहने ठग लिए

2 min read
Google source verification
युवती से ठगी (प्रतीकात्मक फोटो)

युवती से ठगी (प्रतीकात्मक फोटो)

जबलपुर. युवती से ठगी करने वाले ईनामी बदमाश को पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने इलाज के नाम पर युवती से 85 हजार रुपये व गहने ठग लिए थे।

पुलिस के अनुसार सिविल लाइन निवासी 18 वर्षीय युवती का फेसबुक के जरिए लालमाटी कांचघर निवासी अनित पांडेय से दोस्ती हो गई। अनित, युवती के घर के सामने चाय पान की दुकान पर खड़ा रहता था। जयेश और हिमांशु रजक भी अनित के दोस्त है। 25 नंवबर 2019 की दोपहर लगभग 1.30 बजे हिमांशु ने फोन पर बताया कि अनित का बहुत बड़ा एक्सीडेंट हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराना है इलाज के लिए रुपये की जरूरत है। युवती यह सुनकर दंग रह गई और हिमांशु और अनित के कहने पर उसने मीना साहनी नाम के खाते में अलग अलग दिनों में 85 हजार रुपये जमा करा दिए। इन रुपये में से 35 हजार रुपये उसने विकास कुकरेजा से उधार लिए थे। अनित पांडेय को देखने आने की बात कहीं, तो उसने बताया कि नागपुर में इलाज करा रहा हूं। इसके बाद हिमांशु का फिर से फोन आया और कहा कि अनित का ऑपरेशन करना है, जिसमें बहुत रुपये लग रहे है कुछ और रुपये की जरूरत है। इस पर उसने अपनी मां के सोने के कंगन और चेन लगभग 5 तोला हिमांशु को दे दिए थे। उसके बाद से अनित ने उससे बात करना कम कर दिया।

युवती के मुताबिक उसने जब जयेश से बात की, तो उसने बताया कि अनित और हिमांशु ने झूठ बोलकर रुपये और जेवर लिए हैं। अनित से जब बात की, तो उसने धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई। मामले में आरोपी बड़ी ओमती निवासी जयेश वर्मा और ब्रजमोहन नगर निवासी राजेश श्रीवास को गिरफ्तार किया गया। वहीं अनित पांडेय और हिमांशु रजक कहीं भाग निकले। दोनों आरोपियों पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने 3-3 हजार का इनाम घोषित किया था।

क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि लापता ईनामी आरोपी कुचबंधिया मोहल्ला घमापुर निवासी हिमांशु रजक 19 घर आया है। सूचना पर दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।