15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र के इस शहर में मिलते हैं सबसे अच्छे बैग, दूर दूर से लेने आते हैं लोग

मप्र के इस शहर में मिलते हैं सबसे अच्छे बैग, दूर दूर से लेने आते हैं लोग

2 min read
Google source verification
ladies purse and bags in fashion

ladies purse and bags in fashion

जबलपुर। गर्ल्स के बीच फैशनेबल हैंडबैग हमेशा से ही पॉपुलर हैं लेकिन हर ओकेजन के लिए एक अलग बैग का सलेक्शन करना शुरू से ही मुश्किल रहा है। आप अपने डिफरेंट ड्रेस से मैच करने के लिए डिफरेंट कलर्स और मटीरियल के सस्ते और डिजाइनर हैंडबैग खरीद सकती हैं। लेदर के बैग छोटे और हल्के होते हैं जिससे इन्हें कैरी करने मे भी प्रॉब्लम नहीं होती। बड़े लग्जरी बैग और अट्रैक्टिव डिजाइनर बैग्स नाईट पार्टी के लिए परफेक्ट होते हैं। नाईट पार्टी की क्वीन बनने के लिए ब्लैक हैंडबैग का सलेक्शन प्रेजेंटेबल रहेगा। अगर आपको हिचकिचाहट है कि कौन सा लग्जरी बैग किस ओकेजन पर आपको सबसे अच्छा लगेगा तो एक बार इन ट्रेंडिंग बैग्स को टॉई करें।

news fact

आउटिंग के लिए ड्रेस की मैचिंग में डिफरेंट बैग्स
ऑफिस और पार्टी के लिए भी आए नए बैग

शोल्डर बैग
फैशनेबल और कम्फर्टेबल शोल्डर बैग आपकी पर्सनैलिटी में एक नया चार्म एड कर देंगे। इनकी एलिगेंट हाईएंड डिजाइन हर ओकेजन के ऑउटफिट के साथ कॉम्प्लीमेंट करती है चाहे वह वर्क, बिजनेस, ट्रैवल, डेटिंग या फिर स्कूल ही क्यों ना हो। यह बैग्स ब्राउन लेदर और फॉक्स लेदर मे अवेलेबल है जो विंटेज लुक प्रोवाइड करते हैं।

टोट बैग
यह बैग्स स्पेशली शॉपिंग और ट्रैवलिंग के लिए डिजाइन किए गए हैं। इन बैग्स में इंटीरियर और एक्सटीरियर पॉकेट्स नहीं होते, जिससे सारा सामान एक ही बड़े पॉकेट में कैरी किया जा सकता है। इनमें पोलिस्टर लाइनिंग होती है जो आपको अल्ट्रा सॉफ्ट और वैरी लाइटवेट लाइनिंग प्रोवाइड करती है। स्पेशल नाईटआउट के लिए इनको ट्राई किया जा सकता है।

क्लच और इवनिंग बैग्स
फ्लोरल पैटर्न के क्लच और इवनिंग बैग्स आज कल बहुत ट्रेंड में है। क्लब,पार्टी और वेडिंग सेरेमनी में यह क्लच आपको एलिगेंट और स्टनिंग लुक देंगे। यह क्लच फ्रेम शेप में होने के कारण 3डी इफैक्ट देते हैं। इनमें चेन ऐप्लके और डायमंड लॉक होता है जो इन्हें बाकी सारे बैग्स से अलग बनाता है।