सिहोरा।जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस का इंजन शुक्रवार रात सिहोरा स्टेशन में फेल हो गया। करीब दो घंटे तक ट्रेन सिहोरा स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेन में सवार यात्री ठंड में परेशान होते रहे। रात 9 बजे के लगभग जबलपुर से दूसरा इंजन आया, इसके बाद ट्रेन रात 10 बजकर 10 मिनिट पर सिहोरा स्टेशन से रवाना हो सकी।