25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुर देवर करते थे ऐसी डिमांड, फिर दुल्हन ने उठाया ये कदम

सीएसपी गोहलपुर की जांच में खुलासा, प्रताडऩा से तंग आकर की थी आत्महत्या, पति समेत 4 गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
beti ka sasur giraftar

beti ka sasur giraftar

जबलपुर। नई नवेली दुल्हन जब ससुराल आई तो उसने कई सपने संजोए थे। वो घर को स्वर्ग बनाकर उसे खुशियों से भर देना चाहती थी, लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। उसकी खुशियों को जाने किसकी नजर लग गई। देवता स्वरूप दिखने वाले सास ससुर पति व देवर शैतान निकले। अंतत: उसने अपनी जीवन की लीला को समाप्त कर लिया। गोहलपुर थाना अंतर्गत ओमनगर निवासी मेघा कोष्टा (२४) की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति सहित सास-ससुर व दो देवरों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

READ MORE- indian beauties images खूबसूरती में मॉडल्स को भी मात देती है ये आदिवासी लड़की
ये है मामला-
सीएसपी गोहलपुर विकास कुमार सहवाल ने बताया, १४ दिसम्बर की दोपहर मेघा कोष्टा घर के कॉलम की लोहे की सरिया में कपड़े से फंदा बांधकर झूल गई गई थी। ससुर बद्री प्रसाद कोष्टा और अन्य परिजन फंदे से उतारकर मेघा को विक्टोरिया अस्पताल ले गए, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएसपी ने बताया,मेघा की शादी वर्ष २०१४ में नितेंद्र से हुई थी। शादी के बाद से ही पति नितेंद्र, सास शांताबाई, ससुर बद्री प्रसाद, देवर पप्पल व चीनू कम दहेज मिलने को लेकर उसे प्रताडि़त करते थे। बार-बार पैसों की मांग करने पर मेघा के माता-पिता ने चार बार २२ हजार रुपए दिए। इसके बाद भी ससुराल वाले ५० हजार रुपए और ऑटो की मांग कर रहे थे। मेघा की मां ने रुपए मना कर दिया। इसके बाद भी ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला, तो तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज कर पति नितेंद्र, ससुर बद्री प्रसाद, देवर पप्पू व चीनू को गिरफ्तार कर लिया।

READ MORE -

fashion shows फैशन शो में रैम्पवॉक करते मॉडल ने भर दी गर्ल्स की मांग- देखें फोटो

child health care बच्चों के शरीर खोखला कर रही है इस एसिड की कमी, मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टर ने किया खुलासा