19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

sawan ka pehla somwar kab hai: सावन सोमवार पर दुर्लभ योग: बस कर लें इतना सा काम तो पूरी होगी हर मुराद

सावन सोमवार  

2 min read
Google source verification
sawan ka pehla somwar kab hai

sawan ka pehla somwar kab hai

जबलपुर। भगवान शिव का सबसे प्रिय और प्रसन्नदायी सावन का महीना जल्द आने वाला है। 28 जुलाई से शुरू होने वाले सावन माह की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मंदिरों से लेकर घरों में भगवान भोलेनाथ की विविध पूजा व अनुष्ठान होंगे। इस पूरे महीने में हर तरफ केवल शिव का जयकारा गूंजेगा।

ज्योतिषाचार्य पं. जनार्दन शुक्ला के अनुसार सावन माह में किया गया पूजन भगवान को जल्द प्रसन्न करता है। तथा मनचाहा वरदान भी देता है। इस सावन में 19 साल बाद दुर्लभ योग भी बन रहे हैं। वहीं सावन का महीना पूरे तीस दिन का होगा। 26 अगस्त को सावन माह की अंतिम तिथि रहेगी। चूंकि इस बार अधिकमास था, इसलिए सावन 30 दिन का हो रहा है। इसके अलावा 4 सावन सोमवार भी पड़ेंगे जो संयोगों से पूर्ण होंगे। मान्यता है कि सावन के सोमवार में व्रत रखने और शिवलिंग पर जल चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि आती है। 11 अगस्त 2018 को हरियाली अमावस्या मनाई जाएगी इसके बाद हरियाली तीज का व्रत 13 अगस्त को रखा जाएगा। नागपंचमी का पर्व 15 अगस्त के दिन मनाया जाएगा और रक्षाबंधन 26 अगस्त 2018 को होगा।

सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को होगा। इस दिन भगवान का पूजन करना शुभफलदायी होगा। भगवान का रुद्राभिषेक करने से हर मनोकामना पूरी होगी। सावन में अन्य तिथियां भी आएंगी जो कि पुण्य कमाने के लिए विशेष होंगी।

मंत्र का करें जाप
ज्योतिषाचार्य के अनुसार शिव पूजन करने में यदि कोई बाधा आ रही है। किन्हीं कारणों से समय का अभाव है, तो सावन में शिव मंत्र का जाप श्रेयष्कर होगा। मंत्र ओम नम: शिवाय का जाप काम करने के दौरान भी किया जा सकता है। भगवान भोलेनाथ इस बात से कोई नाराजगी नहीं जताएंगे। किंतु थोड़ा समय निकालकर रोज मंदिर में पूजन जरूर करें।
सावन माह की प्रमुख तिथियां
सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को होगा।
दूसरा सोमवार 6 अगस्त 2018 को पड़ेगा।
11 अगस्त 2018 को हरियाली अमावस्या
13 अगस्त 2018 को श्रावण का तीसरा सोमवार हरियाली तीज और होगा।
सावन का आखिरी सोमवार 20 अगस्त के दिन पड़ेगा।