scriptस्वीमिंग पूल में डूबा छात्र, एक घंटे बाद पानी में उतराई लाश तो मची अफरा-तफरी | school student drowns in the swimming pool | Patrika News
जबलपुर

स्वीमिंग पूल में डूबा छात्र, एक घंटे बाद पानी में उतराई लाश तो मची अफरा-तफरी

दोस्तों के साथ तैराकी करने पहुंचा था छात्र

जबलपुरApr 25, 2018 / 08:16 am

deepankar roy

crime,Jabalpur,jabalpur police,death on spot,school student drowns in the swimming pool,student was reached to swim with friends,Students drowning in the swimming pool at jabalpur,swimming pool near me ,swimming pool for kids,swimming pool design,swimming pool incident at jabalpur spot death of a school student,spot death of a school student,taliban leader killed,

school student drowns in the swimming pool

जबलपुर। भंवरताल स्वीमिंग पुल में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां दोस्तों के साथ तैराकी करने पहुंचा एक स्कूली छात्र गहरे पानी में डूब गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। लगभग एक घंटे बाद जब उसकी लाश पानी में उतराई, तो स्वीमिंग पूल में अफरा-तफरी मच गई। दोस्तों ने तत्काल उसे पानी से निकाला और निजी अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त पूल में लगभग डेढ़ से दौ सैकड़ो लोग स्नान कर रहे थे। ओमती पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दोस्तों के साथ गया था छात्र
पुलिस के अनुसार मोतीनाला बरियातले निवासी फैजान अंसारी (15) दोस्त माजिद, जैद, शोहेल, नूर, शहबाज, एजाज व मेहराज के साथ मंगलवार शाम भंवरताल स्वीमिंग पूल पहुंचा। सभी ने 50 रुपए की पर्ची कटवाई और लगभग पांच बजे स्नान करने के लिए पानी में उतर गए। उस वक्त पूल में लगभग डेढ़ से दौ सैकड़ा लोग स्नान कर रहे थे। ओमती सीएसपी सीताराम यादव के अनुसार स्वीमिंंग पूल में डूबने के कारण छात्र की मौत हुई है। मामले में किसकी लापरवाही है, इसकी जांच की जा रही है। जो भी लापरवाह पाया गया, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तलाशा, तो उतराती दिखी लाश
एक घंटा पूरा होने पर सभी बाहर आने लगे। इस दौरान दोस्तों को फैजान नजर नहीं आया। इससे वे सकते में आ गए। फैजान की तलाश की, तो चंद पलों में ही फैजान पानी में उतराता नजर आया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पूल कर्मियों की मदद से उसे पानी से निकाला गया। तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकीं थीं।

न लाइफ गार्ड, न ट्रेनर

जानकारी के अनुसार पूल में न तो लाइफ गार्ड के पर्याप्त उपकरण है और न ही कोई ट्रेनर है। इतना ही नहीं ठेकेदार द्वारा रुपए कमाने के लिए रोजाना इस पूल में सैकड़ो लोगों को उतार दिया जाता है। जिस कारण यह घटना हुई।

कलेजे का टुकड़ा था फैजान
गोहलपुर स्थित अंजुमन इस्लामिया स्कूल में पढऩे वाले फैजान ने इसी वर्ष कक्षा दसवीं की परीक्षा पास की थी। उसकी मौत की खबर जैसे ही पिता मोईनुद्दीन उर्फ पप्पू ने सुनी, तो वह सन्न रह गया। उसे अपने कानों पर भरोसा नहीं हो रहा था। बदहवास मोईनुद्दीन जब अस्पताल पहुंचा, तो बेटी की लाश देखकर उसकी आंखें छलक उठीं। वहीं फैजान की मौत ने मां नूरजहां और बहन आयशा को बुरी तरह तोड़कर रख दिया था।

यह होना चाहिए
– पूल में उतरने वालों की संख्या के अनुपात में लाइफ गार्ड उपकरण
– पूल में लोगों की संख्या के अनुपात में ट्रेनर और तैराक
– स्नान कर रहे लोगों पर नजर रखने के लिए पूल के आसपास गार्ड
– एक समय में निर्धारित संख्या में ही प्रवेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो