17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्वर डाउन, आवेदन दिख रहे न राजस्व न्यायालयों के आदेश

आरसीएमएस पोर्टल: रविवार तक थी अपडेट करने की अंतिम तिथि

less than 1 minute read
Google source verification
18355 schools in the state have computers but no teachers

18355 schools in the state have computers but no teachers

जबलपुर . राजस्व विभाग के आरसीएमएस पोर्टल का सर्वर डाउन होने से जिले में सैकड़ों काम प्रभावित हो रहे हैं। प्रकरण दर्ज नहीं हो पा रहे हैं, वहीं पुराने प्रकरणों के आदेश और वर्तमान स्थिति तक की जानकारी लेने में परेशानी जा रही है। जब कोई पोर्टल खोलता है तो सर्वर डाउन की समस्या बताने लगता है। यह स्थिति लगभग एक माह से बनी हुई है। पोर्टल को अपडेट करने की अंतिम तिथि छह मार्च को थी, लेकिन यह काम पूरा नहीं हुआ है। इसमें और समय लग सकता है। आरसीएमएस पोर्टल के जरिए राजस्व न्यायालयों में प्रकरण दर्ज होते हैं। उसी पर उनके आदेश और प्रकरण की वर्तमान स्थिति भी अपलोड रहती है। कमिश्नर, कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार न्यायालय में इसी पोर्टल से प्रकरणों को दर्ज किया जाता है। लेकिन बीते करीब एक माह से सर्वर धीमा चल रहा है। कई न्यायालयों के पुराने प्रकरण दिखते हैं, लेकिन नए में सर्वर एरर बताने लगता है।

पट्टे के आवेदन सबसे ज्यादा

जानकारों का कहना है कि जब से धारणाधिकार के प्रकरण पोर्टल पर अपलोड होने शुरू हुए हैं तब से स्थिति खराब हुई है। क्योंकि इनकी संख्या काफी ज्यादा है। अकेले जबलपुर जिले में अब तक तकरीबन 12 हजार प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। इन प्रकरणों से सर्वर पर अतिरिक्त भार हो गया। ऐसे में उसकी गति बेहद धीमी हो गई है।

कई प्रकार के प्रकरण होते हैं दर्ज

पोर्टल के जरिए सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण, धारणाधिकार, डायवर्सन आदि के प्रकरण दर्ज होते हैं। उनकी कॉज लिस्ट भी आम आदमी केस नंबर डालकर देख सकता है। सार्वजनिक रूप से प्रकरण की आदेश की कॉपी भी इसी से निकाली जा सकती है। इतने महत्वपूर्ण काम जब इस पोर्टल से होते हैं तो उसके सर्वर डाउन होने से निश्चित ही परेशानी बढेग़ी।