5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्ची के साथ दरिंदगी और हत्या मामले में पुलिस ज्योतिषी के शरण में!

फॉलोअप-शहपुरा और बरगी दोनों प्रकरणा में पुलिस के हाथ खाली, करीबियों पर नजर

less than 1 minute read
Google source verification
astrology

astrology

जबलपुर। शहपुरा क्षेत्र निवासी दो वर्षीय मासूम के अपहरण कर दरिंदगी व हत्या के सनसनीखेज मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस को डीएनए रिपोर्ट का इंतजार है। मामले में करीबियों और गांव वालों पर नजर रखी जा रही है। वहीं जांच से जुड़े एक एसआई स्तर के अधिकारी ने कुछ ज्योतिषी की शरण भी ली है। हालांकि इसे लेकर उनकी वरिष्ठ अधिकारियों ने खिंचाई तक कर दी। चेतावनी दी है कि पुलिसिंग पर ध्यान दो।
शहपुरा प्रकरण में पुलिस पिछले एक सप्ताह से एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पायी है। बच्ची की लाश मिलने और इनाम की राशि 20 हजार होने के बावजूद अब तक ऐसा कोई क्लू नहीं तलाश कर पायी, जिससे यह अनसुलझी पहेली की गुत्थी सुलझ सके। इसी तरह बरगी के धादरा गांव से गायब चार महीने के रेयान बरकड़े के मामले का भी है। पुलिस दोनों ही प्रकरणों में अब करीबियों के इर्द-गिर्द अपनी जांच का दायरा बढ़ाया है।

IMAGE CREDIT: patrika

ये थी घटना-
शहपुरा निवासी दो वर्षीय बच्ची 17 सितम्बर की रात मां-पिता के बीच से गायब हो गई थी। अगले दिन उसकी दो किमी दूर लाश मिली थी। वहीं 18 सितम्बर की रात बरगी के धादरा गांव से रेयान बरकड़े भी इसी हालत में मां-पिता के बीच से सोते हुए गायब हुआ, तो आज तक पुलिस नहीं तलाश सकी। इस मामले में भी एसपी ने दस हजार का इनाम घोषित किया है।