31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

shani jayanti 2018: 15 मई को ऐसे करें शनि देव का पूजन, दूर होंगी सारी परेशानियां

15 मई को ऐसे करें शनि देव का पूजन, दूर होंगी सारी परेशानियां  

less than 1 minute read
Google source verification
shani jayanti key totke in hindi

shani jayanti key totke in hindi

जबलपुर। जो जातक कालसर्प दोष, पितृदोष, ढय्या और साढ़ेसाती से गुजर रहे हैं उन्हें शनि देव का पूजन राहत दिलाएगा। 15 मई को किया गया रुद्राभिषेक, पितृदोष शांति पूजन और शनि उपाय जीवन में शांति देगा। ज्योतिष विद्वानों का मानना है कि इस रोज आस्था और श्रद्धा भाव से किया गया दान पुण्य चार गुना फल देता है।


शनिदेव की पूजा विधि -
शनिचरी अमावस्या का विशेष महत्व बताया गया है, परंतु इस दिन शनिदेव का पूजन विधि-विधान से करना चाहिए। यदि सिद्ध विधि से पूजा की जाए तो अवश्य ही लाभ मिलता है। शनिवार सुबह स्नान आदि नित्य कर्मों से निवृत्त हो जाएं। इसके बाद काले पत्थर से बनी शनिदेव की प्रतिमा के सामने शनि मंत्र का जप करें।

शनि मंत्र- 'ॐ शं शनैश्चराय नम:

इस मंत्र का जप कम से कम 108 बार करें। मंत्र जप के समय शनिदेव को तेल अर्पित करते रहना चाहिए। इसके बाद तेल के दीपक से आरती करें और सुख-समृद्धि की कामना करें।


दान पुण्य -
यदि काली गाय दान करने की क्षमता नहीं है तो काली गाय के निमित्त चारा दान करें या किसी गौशाला में जाकर काली गाय के महीने या सालभर के चारे के निमित्त भी धन दिया जा सकता है।

इसी तरह कोई भी काला वस्त्र (कंबल हो तो उत्तम), काली उड़द की दाल, काले तिल, काले चमड़े का जूता या चप्पल, नमक, सरसों का तेल या अनाज का दान भी किया जा सकता है। ध्यान रहे कि लोहे के बर्तन में चावल भरकर दान करें। ध्यान रहे कि शनि का दान शनिवार की शाम को श्रेष्ठ माना गया है। यह भी ध्यान रखें कि किसी जरूरतमंद व्यक्ति को ही दान दें। इसके अलावा सरसों का तेल, फूल, व तेल से बने पकवानों का भी दान दिया जा सकता है।