
shiv bhajan
जबलपुर। पूजा भक्ति और आराधना का एक रूप भजन व गीत भी हैं। हर कोई अपनी श्रद्धा अनुसार भगवान की भक्ति करता है। सावन में देवाधिदेव महादेव को मनाने का दौर जारी है। हर तरफ शिवजी की पूजा और जयकारे गूंज रहे हैं। खासकर सोमवार को हर शिव मंदिर में भक्तों का मेला लग रहा है। ऐसे में पत्रिका लेकर आया है सदाबहार शिव भजन, जिन्हें सुनकर भक्त झूम उठेंगे। वहीं शिव पूजा करने वाले औघड़दानी की भक्ति में खो जाएंगे।
ये भजन कैलाश धाम मटामर में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने प्रस्तुत किए थे। समर्थ भैयाजी सरकार के सान्निध्य में इसी स्थान पर संस्कार कांवड़ यात्रा का समापन भी हुआ था। भजनों की प्रस्तुति के दौरान हजारों की संख्या में मौजूद भक्त शिव भक्ति में झूमते हुए नजर आए थे। समर्थ भैयाजी सरकार और शिव भक्तों ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण व नदी को सहेजने का संदेश दिया। साथ ही अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की बात भी कही। आप भी आनंद लीजिए शिव भजनों का....
Updated on:
03 Aug 2019 03:50 pm
Published on:
03 Aug 2019 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
