2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

shiv bhajan video: सावन में इन भजनों के बिना अधूरी है शिव पूजा, वीडियो में देखें शिव जी के प्रिय भजन

सदाबहार शिव भजन, जिन्हें सुनकर भक्त झूम उठेंगे, शिव पूजा करने वाले औघड़दानी की भक्ति में खो जाएंगे

less than 1 minute read
Google source verification
shiv bhajan

shiv bhajan

जबलपुर। पूजा भक्ति और आराधना का एक रूप भजन व गीत भी हैं। हर कोई अपनी श्रद्धा अनुसार भगवान की भक्ति करता है। सावन में देवाधिदेव महादेव को मनाने का दौर जारी है। हर तरफ शिवजी की पूजा और जयकारे गूंज रहे हैं। खासकर सोमवार को हर शिव मंदिर में भक्तों का मेला लग रहा है। ऐसे में पत्रिका लेकर आया है सदाबहार शिव भजन, जिन्हें सुनकर भक्त झूम उठेंगे। वहीं शिव पूजा करने वाले औघड़दानी की भक्ति में खो जाएंगे।
ये भजन कैलाश धाम मटामर में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने प्रस्तुत किए थे। समर्थ भैयाजी सरकार के सान्निध्य में इसी स्थान पर संस्कार कांवड़ यात्रा का समापन भी हुआ था। भजनों की प्रस्तुति के दौरान हजारों की संख्या में मौजूद भक्त शिव भक्ति में झूमते हुए नजर आए थे। समर्थ भैयाजी सरकार और शिव भक्तों ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण व नदी को सहेजने का संदेश दिया। साथ ही अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की बात भी कही। आप भी आनंद लीजिए शिव भजनों का....