
श्री हरि नारायण विठ्ठल की आराधना
जबलपुर। इष्ट देव के दर्शन और आराधना के लिए संकल्प के साथ संत भक्ति की प्रेरणा देते हैं। कष्टों के निवारण के लिए सामूहिक रूप से की गई प्रार्थना जल्द फलीभूत होती है। श्री हरि नारायण विठ्ठल की आराधना और अर्चना से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल जबलपुर के तत्वावधान में बीटी बंगला में आयोजित चक्रीय आरती में श्रीहरि विठ्ठल माता रखुमाई, संत ज्ञानेश्वर की पादुका का पूजन किया गया। इस दौरान भास्कर वर्तक, जयश्री, रंजना वर्तक, सीमा, राजेश तोपखाने वाले, समृद्धि, विध्येश भापकर आदि उपस्थित थे।
शहर भ्रमण पर नहीं निकलेंगे भगवान जगन्नाथ, भक्त मंदिर में कर सकेंगे दर्शन
जगत के नाथ भगवान जगदीश स्वामी, बलदाऊ और देवी सुभद्रा की रथयात्रा इस बार नहीं निकाली जाएगी। भगवान जगन्नाथ भक्तों को दर्शन देने के लिए अस्थाई मंदिर में विराजमान रहेंगे। यह निर्णय वात्री साहू समाज की ओर से संचालित श्री जगदीश स्वामी कर्मामाई शंकर भगवान मंदिर ट्रस्ट की बैठक में लिया गया।
ट्रस्ट के संचालक चौधरी मुकेश साहू और संचालक सदस्य कोठिया श्रीकांत साहू ने बताया कि साहू समाज की ओर से पिछले 130 वर्षों से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है। इस बार कोरोना संकट के कारण प्रशासन के निर्देश और समाज के वरिष्ठों की सहमति से रथयात्रा स्थगित की गई है।
उन्होंने बताया कि कि घमंडी चौक स्थित मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है, इसलिए वर्तमान में भगवान जगदीश स्वामी अपने भाई बलदाऊ और बहन सुभद्रा जी के साथ साहू धर्मशाला गढ़ाफाटक में विराजमान हैं। अभी ज्वर से पीडि़त होने की वजह से उनके पूजन और दर्शन नही हो रहे है। भगवान को प्रतदिन काढ़ा का भोग लगाया जा रहा है। आगामी 22 जून को भगवान जगदीश स्वामी जब पूर्णत: स्वस्थ होंगे, तो उन्हें नीम के पानी से स्नान कराया जाएगा। नीम का तेल लगाकर नए वस्त्र पहनाए पहनाएं जाएंगे। 23 जून को रथयात्रा के दिन भगवान को धर्मशाला परिसर में ही घुमाकर अन्य स्थान पर विराजमान किया जाएगा।
बैठक में वात्री साहू समाज के मुखियाद्वय चौधरी द्वारका प्रसाद साहू, मेहते राजेंद्र साहू, नरेंद्र साहू, राजेश साहू, धर्मेंद्र साहू, बृजेश साहू, उमाशंकर साहू, महेश साहू, हरिश साहू, राकेश साहू, दिलीप साहू, विशाल साहू, सुरेंद्र साहू, सुभाष साहू आदि उपस्थित थे।
Published on:
21 Jun 2020 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
