18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर

सिख समुदाय ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

मदनमोहन मालवीय की मूर्ति पर किया माल्यार्पण  

Google source verification

जबलपुर. सिख संगत जबलपुर द्वारा शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के शहीद दिवस के मौके पर गुरुवार की सुबह खालिस्तान के विरोध में दो पहिया वाहन रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व जबलपुर की सिख संगतों व सभी गुरुद्वारे के प्रधानों ने किया। वाहन रैली प्रेम नगर गुरुद्वारे से आरंभ होकर कटंगा स्थित शहीद भगत सिंह की मूर्ति स्थल पर पहुंचीं। जहां बलजीत सिंह साहनी ने शहीद भगत सिंह की मूर्ति को माल्यार्पण किया। मालवीय चौक पर समाज के बुजुर्गों ने मदनमोहन मालवीय की मूर्ति को माल्यार्पण किया। नारे लगाते हुए रैली ओमती कन्ट्रोल रूम पहुंची। जहां प्रशासन की तरफ से उपस्थित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। सिख समाज की ओर से कहा गया कि भारत में रहने वाले सभी सिख भारत के संविधान में अटूट विश्वास रखते हैं।