जबलपुर। सिंहस्थ का दूसरा शाही स्नान सोमवार को अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर हो रहा है।। लाखों श्रद्धालु अक्षय पुण्य की कामना में मोक्षदायिनी शिप्रा में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। आम श्रद्धालु दोपहर 1 बजे बाद रामघाट व दत्त अखाड़ा घाट पर स्नान कर सकेंगे। इस शुभ अवसर पर हम आपको स्कंद पुराण के अनुसार कुछ विशेष बातें अवंतिका के बारे में बताने जा रहे हैं।
महाकाल की नगरी होने के साथ ही प्रयाग, कुरूक्षेत्र, पुष्कर, गया, पयंबकेश्वर और काशी से भी 10 गुना पुण्यमयी पुण्यमयी अवंतिका (उज्जयिनी) को बताया गया है।