
जबलपुर. जबलपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची मशहूर सिंगर अनुराधा पौडवाल ने लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में होने वाली अजान को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने साफ कहा कि देश का कानून सबके लिए एक है। तेज आवाज में लाउड स्पीकर पर होने वाली अजान की आवाज कम कराई जानी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि अगर साल के कुछ त्यौहारों पर ऐसा हो तो समझ में आता है लेकिन रोजाना होना नहीं।
बोलीं- धर्म का मतलब होता है कर्तव्य
तेज आवाज में लाउड स्पीकर पर होने वाली अजान को लेकर आपत्ति जताते हुए अनुराधा पौडवाल ने कहा कि मैं सनातन धर्म को मानने वाली हूं और धर्म का मतलब होता है कर्तव्य। मेरा कर्तव्य सबसे पहले यह है कि मेरी वजह से किसी को तकलीफ ना हो। ऐसे में मेरे कहने का यह अर्थ था कि अगर एक व्यक्ति ऐसा करता है तो फिर दूसरा करेगा और दूसरे को देखकर तीसरा, हम मेले या तेज शोर-शराबे के बीच तो रह नहीं रहे हैं कि हर रोज शोर हो। मेरे दिल में हर धर्म के लिए इज्जत है।
निजी कार्यक्रम में पहुंची अनुराधा पौडवाल ने भजन संध्या के दौरान भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान उन्होंने हिंदुओं को जागृत करने की भी बात कही और कहा कि हमारे समाज में भजन संध्या जैसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिससे कि लोगों में धर्म के प्रति आस्था बढ़े।
Published on:
17 Apr 2022 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
