10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के लिए बॉलीवुड सिंगर दिव्य कुमार ने कही ये बड़ी बात

सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के लिए सिंगर दिव्य कुमार ने कही ये बड़ी बात

2 min read
Google source verification
singer divya kumar's latest show

सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के लिए सिंगर दिव्य कुमार ने कही ये बड़ी बात

जबलपुर। संगीत विरासत में मिला है और विरासत को आगे बढ़ाने में मुझे खुशी है। दादाजी ने संगीत का तोहफा दिया। मैं उनके नाम को आगे ले रहा हूं। जबलपुर आए बॉलीवुड सिंगर दिव्य कुमार ने यह बात पत्रिका से विशेष बातचीत में कही। कहा कि हमारे लिए संगीत एक प्रोफेशन नहीं, बल्कि सब कुछ है। मैं जो अपनी कला के माध्यम से कर पा रहा हूं, यह केवल बड़ों का आशीर्वाद है। दिव्य ने बताया कि वे ड्रमर बजाना चाहते थे, लेकिन वे गायकी से जुड़ गए और गायकी ने उनकी जिंदगी बदल दी।

जबलपुर में भरपूर टैलेंट
दिव्य कहते हैं कि बहुत सारा टैलेंट जबलपुर से आया है। यहां के लोगों ने संगीत में नाम किया है। यहां टैलेंट बहुत है। यदि इस फील्ड में जाना है तो पेशेंस सबसे जरूरी है, वरना आजकल हर कोई एक रात में स्टार बनना चाहता है। सोशल मीडिया पर मिलियन व्यूज और फॉलोअर्स के बनाने के पीछे भाग रहा है, लेकिन कंटेंट पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। काम को फॉलो करें, सक्सेस मिलेगी और लोग आपको फॉलो करेंगे।

सपना हो रहा पूरा
दिव्य ने बताया कि पहला ब्रेक मिल उन्हें इश्कजादे फिल्म में गाने से मिला। इस वजह से वह गाना उनके दिल के बहुत करीब है। इसके अलावा उनका गाया हुआ हो शुभारंभ हे शुभारंभ..., जी करदा... गाने भी उनके दिल के करीब हैं। दिव्य बताते हैं कि अब वे शाहरुख की फिल्म में गाना गा रहे हैं। यह उनका सपना था, जो कि पूरा हुआ है।

भाषा का अपना ही मजा
हर जगह जाता हूं, लिरिक्स सीखता हूं, ट्यूटर्स मिलते हैं, तभी हर भाषा में गाना संभव हो पाता है। हालांकि इसका भी अपना मजा है। बहुत अच्छा लगता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि अलग-अलग भाषा गाने से जबड़ों की भी एक्सरसाइज हो जाती है। हिंदी, मराठी, तेलुगू, पंजाबी, गुजराती, राजस्थानी, तमिल, बंगाली, कन्नड़ फिल्मों में गीत गाए हैं।

हवन करेंगे पर गूंजे ठहाके
नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में एक शाम स्वच्छता के नाम कार्यक्रम का आयोजन वेटरनरी ग्राउंड में किया गया। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए मशहूर कॉमेडी आर्टिस्ट सुनील पाल और बॉलीवुड सिंगर दिव्य कुमार पहुंचे। उन्होंने सभी को अपने आसपास साफ -सफाई रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। यह आयोजन निशुल्क था, जिसका सभी ने लुत्फ उठाया। बॉलीवुड सिंगर दिव्य ने नगर निगम के द्वारा दिया गया स्वच्छता का गाना भी तैयार किया था, जिसे उन्होंने सुनाया। अब के जबलपुर का ऐलान है स्वच्छता... की प्रस्तुति दी। इसके बाद दिव्य ने उनके गाए हुए गाने हो शुभारंभ हे शुभारंभ... जी करदा...., हवन कुंड मस्तों का झुंड, हवन करेंगे हवन करेंगे.. जैसे गीतों की प्रस्तुति देकर खूब समा बांधा। उनकी इन प्रस्तुति ने खूब वाहवाही लूटी।

पाल ने बांधा समां
कॉमेडी आर्टिस्ट पाल ने अपनी अनोखे अंदाज की कॉमेडी से खूब समां बांधा। लोग उनकी कॉमेडी और आकर्षक मुद्राओं से हंस-हंसकर लोट पोट हुए। मां मेरी कोल्हापुरी, बाप मेरा सोलापुरी दोनों बेचे छोलापुरी-छोलापुरी... सुनाकर खूब हंसाया। लोगों ने खूब वीडियो बनाए। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर स्वाति गोडबोले, विधायक विनय सक्सेना, एमआइसी कमलेश अग्रवाल, मनप्रीत सिंह आनंद, निगमायुक्त चंद्रमौली शुक्ला, अपर आयुक्त गजेंद्र सिंह नागेश, वेटरनरी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. पीडी जुएल बतौर अतिथि शामिल हुए।