18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पड़ोसी ने मोबाइल पर दिखाया बहन का वीडियो, भाई ने कर ली आत्महत्या… अब फंसा ये पेंच

पड़ोसी ने मोबाइल पर दिखाया बहन का वीडियो, भाई ने कर ली आत्महत्या... अब फंसा ये पेंच  

2 min read
Google source verification
beautiful friends objectionable photo viral on facebook

beautiful friends objectionable photo viral on facebook

जबलपुर। आज महिला और युवतियां वहशी दरिंदों के निशाने पर हैं। वे उनसे दोस्ती करते हैं, फिर अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए हर हद तक गुजर जाते हैं। ऐसे में न केवल युवतियों का जीवन बर्बाद हो रहा है, बल्कि उनके परिजनों को भी इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है। वहीं ऐसे समय पर सहारा बनने वाली पुलिस भी खुद अश्लीलता पर उतर आए तो फिर युवतियों या महिलाओं की सुरक्षा का भगवान ही मालिक है। ऐसा मामला जबलपुर में सामने आया है।

news fact- एसपी की जनसुनवाई में लगाई कार्रवाई की गुहार
भाई की आत्महत्या के मामले में टीआइ की करतूत से शर्मसार युवती दो महीने से भटक रही

रांझी निवासी 24 वर्षीय युवती मंगलवार को एसपी की जनसुनवाई में पहुंची। बताया कि आठ मई को उसके 22 वर्षीय भाई ने आत्महत्या कर ली। मामले की शिकायत तत्कालीन टीआइ अजय राजौरिया से की, तो उलटे वह उससे फोन पर आपत्तिजनक बातें करने लगा। एसपी को दी गई शिकायत में युवती ने दावा किया कि उसके भाई ने शर्मिंदगी से बचने के लिए आत्मघाती कदम उठाया था। चंद्रमोहन नगर में रहने वाले शादीशुदा युवक के पास युवती के कुछ वीडियो थे, जिसे दिखाकर वह ब्लैकमेल करता था। इसकी जानकारी युवती के भाई को लगी, तो उसने ये कदम उठा लिया। युवती ने बताया कि अप्रैल में उसकी शादी हुई थी। लेकिन, पति ने भी छोड़ दिया। भाई की आत्महत्या के बाद मायके वाले भी उसे नहीं रहने दे रहे।

पिटाई के पीडि़त को लेकर पहुंचे परिजन-
एसपी की जनसुनवाई में पावला निवासी रामबाई अहिरवार बेलखेड़ पुलिस की पिटाई से मानसिक संतुलन खो चुके बेटे घनश्याम को लेकर पहुंची। बताया कि चार सितम्बर को पिता गोविंद ने विवाद किया था। बेटे घनश्याम ने डायल 100 को सूचना दी, तो पुलिस उसे ही लेकर थाने चली गई। आरोप है कि वहां पुलिस द्वारा की गई मारपीट से घनश्याम की मानसिक हालत बिगड़ गई है।