सुकरी मंगेला-नैनपुर के बीच लगभग 75 फीसदी काम ही पूरा हो पाया है। 25 फीसदी काम शेष रह गया है। फार्मेसिंग का काम अभी प्रारंभिक चरण में ही चल रहा है। घंसौर-नैनपुर के बीच टै्रक डालने की शुरुआत ही नहीं की गई है। बेस डालने का काम चल रहा है। दो मेजर ब्रिज के अधूरे हैं। घंसौर, बिनैकी, शिकारा स्टेशनों का काम भी अभी पूरा नहीं हो पाया है।