10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

31 मार्च तक खिसका ब्रॉडगेज का टारगेट

सुकरी मंगेला से आगे ब्रॉडगेज ट्रैक पर टे्रन की चाल पर लेटलतीफी का ग्रहण लग गया है।

2 min read
Google source verification

image

praveen chaturvadi

Jan 02, 2017

indian railway

indian railway

जबलपुर। सुकरी मंगेला से आगे ब्रॉडगेज ट्रैक पर टे्रन की चाल पर लेटलतीफी का ग्रहण लग गया है। सुकरी मंगेला-नैनपुर सेक्शन में काम अधूरा रहने के कारण टारगेट बढ़ा दिया गया है। इसकी तिथि को 31 जनवरी से बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है।

18 मई को जबलपुर में बिलासपुर जोन के जीएम सत्येन्द्र कुमार और सांसद राकेश सिंह के बीच हुई मीटिंग में जबलपुर से बालाघाट तक तीनों सेक्शन में काम पूरा करने का टारगेट निर्धारित किया गया था। अब 68 किमी लंबे सुकरी मंगेला-नैनपुर सेक्शन के काम के लिए 31 मार्च 17 तक की नई तिथि निर्धारित की गई है।

कई ट्रायल
सुकरी मंगेला-नैनपुर सेक्शन की बिलासपुर जोन के जीएम सत्येन्द्र कुमार द्वारा स्वयं प्रोग्रेस रिपोर्ट ले रहे हैं। फरवरी मध्य तक ट्रैक बिछाकर इंजन ट्रायल होने की संभावना है। इसके बाद डीआरएम, जोन के अफसरों के ट्रायल की कवायद होगी। आखिर में सीआरएस को निरीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इस पूरी कवायद में ही मार्च तक का समय बीत जाएगा।

सुकरी मंगेला-नैनपुर सेक्शन के सारे काम मार्च 17 तक कम्पलीट कर लिए जाएंगे। इस अवधि तक यह सेक्शन यात्री टे्रनों के संचालन के लिए तैयार कर लिया जाएगा।
डॉ. चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, सीपीआरओ, बिलासपुर जोन
25 फीसदी काम बाकी
सुकरी मंगेला-नैनपुर के बीच लगभग 75 फीसदी काम ही पूरा हो पाया है। 25 फीसदी काम शेष रह गया है। फार्मेसिंग का काम अभी प्रारंभिक चरण में ही चल रहा है। घंसौर-नैनपुर के बीच टै्रक डालने की शुरुआत ही नहीं की गई है। बेस डालने का काम चल रहा है। दो मेजर ब्रिज के अधूरे हैं। घंसौर, बिनैकी, शिकारा स्टेशनों का काम भी अभी पूरा नहीं हो पाया है।
सुकरी मंगेला-नैनपुर सेक्शन के सारे काम मार्च 17 तक कम्पलीट कर लिए जाएंगे। इस अवधि तक यह सेक्शन यात्री टे्रनों के संचालन के लिए तैयार कर लिया जाएगा।
डॉ. चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, सीपीआरओ, बिलासपुर जोन