18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांप पकड़ने वाले ने वापस छोड़ने की दी धमकी, स्कूल प्रबंधन ने मजबूरी में दी दस गुना राशि

जबलपुर के डीबी स्कूल का मामला, दे रहे थे 50 रुपए तो भूरा हो गया नाराज    

less than 1 minute read
Google source verification
snake_in_a_house_people_afraid_snake_catchers_caught_the_poisonous_snake.jpg

snake

जबलपुर। शहर के एक स्कूल में निकले सात फीट लम्बे सांप को देखकर हड़कम्प मच गया। स्कूल में बड़ी संख्या में बच्चे और शिक्षक मौजूद थे। इस बीच सांप पकड़ने वालेे को बुलाया गया। भूरा ने सांप तो पकड़ लिया, लेकिन जब उसे मेहनताना मनमुताबिक नहीं मिलने पर वह नाराज हो गया। सांप को हाथ में लहलहाते हुए यहां से वहां घूमता रहा। सांप को वापस स्कूल में छोड़ने की धमकी दी। उसे घूमता हुआ देख शिक्षक और छात्र भी डरे सहमे रहे। उसकी इस हरकत से स्कूल प्रबंधन की परेशानी बढा दी। बच्चों और स्टॉफ की सुरक्षा को देख आखिरकार उसे 500 रुपए देकर स्कूल प्रबंधन ने सांप के साथ उससे भी छुटकारा पाया।

यह मामला सतपुला के डीबी स्कूल का है। बताया जाता है स्कूल के आसपास बड़ी संख्या में झाड़ पेड लगे हैं। दोपहर के वक्त सांप स्कूल के कक्ष के नजदीक तक पहुंच गया। वहां से गुजरते छात्र की नजर गई। यह जानकारी प्रबंधन को दी गई। सांप को भगाने के लिए फिनायल डाला, लेकिन सांप पर कोई असर नहीं हुआ। इस बीच किसी शिक्षक ने भूरा को सांप पकड़ने के लिए बुलाया। उसने सांप पकड़ने के पचास रुपए दिए गए तो वह नाराज हो गया। उसने कहा कि उसने खुद की जान जोखिम में डालकर सांप को पकड़ा है। बच्चों को बचाया है। वह सांप को वापस स्कूल में छोड़ दे रहा है, जिससे पकड़वाना हो पकड़वा लो। काफी देर बाद 500 रुपए लेकर वह सांप को अपने साथ ले गया और जंगल में छोड़ा। दूसरी और डीबी स्कूल प्रबंधन का कहना है कि परिसर में सांप घुस गया था। उसने पकड़ने वाला 1100 रुपए मांग रहा था। उसे पांच सौ रुपए दिए गए।