10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यू-ट्यूब देखने का शौकीन है एक तोता, चोंच से बदल देता है VIDEO

Missing Mithu: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक अनोखा तोता था, जो यू ट्यूब देखना का बेहद शौकीन है। वो अपनी चोंच से वीडियो भी बदल देता है।

2 min read
Google source verification
jabalpur news

Missing Mithu: आपने तरह तरह के किस्से सुने होंगे। कोई जानवर नहाने का शौकीन है तो कोई क्लासिकल म्यूजिक सुनने का शौकीन। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक अनोखा तोता है, जो यू ट्यूब देखने का बेहद शौकीन है। वो अपनी चोंच से वीडियो भी बदल देता है, वहीं मोबाइल फोन को अनलॉक कर देता है। हैरान करने वाली इस तोते की हरकतों के कारण यह क्षेत्र में काफी फेमस हो गया है। हाल ही में इस तोते का जन्म दिन मनाया गया था। लेकिन, इस तोते के मालिक उस समय हैरान रह गए जब तोता कहीं गायब हो गया। इसकी खोजबीन के लिए इसके मालिक ने समाचार-पत्र में विज्ञापन भी दिया और ढूंढने वाले को ईनाम भी देने की घोषणा की थी।

जबलपुर के गौरीघाट रोड सुखसागर वैली में रहने वाले शर्मा परिवार के घर इन दिनों पालतू तोते के गायब होने की खबर पूरे शहर में फैल गई थी। यह तोता इसलिए भी चर्चित हो गया था, क्योंकि यह यूट्यूब देखने का बेहद शौकीन था। यह पूरी कालोनी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। कुछ दिन पहले तोता पिंजरे से बाहर निकला फिर घर के बाहर कहीं चले गया। परिवार ने काफी खोजा, लेकिन वो नहीं मिला। शर्मा परिवार ने इस तोते को खोजकर लाने वालों के लिए ईनाम की भी घोषणा की थी।

 

सुखसागर वैली में जहां शर्मा परिवार रहता है, उसके पीछे जंगल है। माना जा रहा है कि वो जंगल में कहीं गुम गया होगा। तोते के मालिक रितेश शर्मा कहते हैं कि माता तोते का नाम मीनू है। करीब छह साल पहले रितेश तोते को घर लाए थे। रितेश कहते हैं कि मीनू हमारे लिए परिवार के सदस्य की ही तरह रहता थ। उसे मोबाइल पर यूट्यूब देखने का काफी शौक है। वह अपनी चोंच से मोबाइल की स्क्रीन में लॉक खोलकर यूट्यूब चला लेता था।

रितेश यह भी कहते हैं कि जब से यह तोता उड़ गया है, उसकी तलाश कर रहे हैं। घर के पीछे ही स्थित वन विभाग का जंगल है। वहां भी जाकर में तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला।

रितेश कहते हैं कि तोते का नाम मीनू है। उसके लिए समाचार पत्र में विज्ञापन भी दिया है। यह तोता 23 नवंबर दोपहर तीन बजे से सुखसागर वैली गौरीघाट से लापता है। विज्ञापन में कहा गया है कि तोते का पता बताने वाले को उचित ईनाम भी दिया जाएगा। पिछले डेढ़ साल पहले की इस घटना की चर्चा आज भी हो रही है।