18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मास्क पहनने की सलाह देना सिपाही को नागवार गुजरी

-पत्नी के सामने युवक की सडक़ पर कर दी पिटाई, साथी पुलिस कर्मियों को भी बुला लिया

less than 1 minute read
Google source verification
marpit.jpg

marpit

जबलपुर। शारदा चौक में पत्नी के साथ चाट खाने गए एक युवक को वर्दी वाले को मास्क पहनने के लिए टोकना महंगा पड़ गया। खाकी को युवक की ये गुस्ताखी रास नहीं आयी। आरोप है कि पुलिस कर्मी ने अचानक युवक के साथ मारपीट करने लगा। उसे सडक़ पर घसीट-घसीट कर मारने पीटने लगा। उसके दो-तीन और साथी भी वहां पहुंच गए। युवक की पत्नी के साथ भी इस दौरान अभद्रता की गई। युवक की कार को ट्रैफिक थाने गढ़ा में जब्त कर खड़ा कराया गया है। युवक का मुलाहिजा कराया जा रहा है। मामले में सीएसपी गढ़ा ने जांच के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार सैनिक सोसायटी निवासी विनय राजपूत ने गढ़ा थाने में दी शिकायत में आरोप लगाया कि वह रिलायंस में जॉब करता है। पत्नी ममता के साथ चाट खाने और घर में अकेले मौजूद दो बेटों के लिए भोजन पैक कराने रात सवा नौ बजे निकला था। शारदा चौक कॉर्नर स्थित चाट खा रहा था। तभी एक महिला एसआई के साथ गढ़ा थाने का एक आरक्षक पहुंचा। वह मास्क नहीं लगाया था। इसके बावत टोकने पर सिपाही भडक़ गया। उसने लात से पेट और पैर पर मारा। उसे घसीट-घसीट कर रोड पर मारा-पीटा। रास्ते में भी अपने दो अन्य सहकर्मियों के साथ मिलकर मारपीट की। पत्नी ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी दुव्र्यवहार किया।
वर्जन-
युवक के बारे में पता चला कि वह ड्रिंक कर रखा है। उसने सिपाही से कुछ अभद्रता की थी। फिलहाल उसकी शिकायत पर मुलाहिजा कराया हूं। शिकायत के आधार पर कार्रवाई होगी।
रोहित काशवानी, सीएसपी गढ़ा