16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब एयरपोर्ट जाने में नहीं होगी परेशानी, दौड़ेगी एसी बस

बस स्टॉप हो रहा तैयार, दो एसी बस के साथ होगी शुरुआत  

less than 1 minute read
Google source verification

image

reetesh pyasi

Oct 03, 2016

dumna airport

dumna airport

जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट से बस सेवा शुरू करने के लिए तेजी से काम हो रहा है। यहां बस स्टॉप बनाया जा रहा है, जहां बस सेवा का टाइम टेबल चस्पा होगा, तो यात्रियों के बैठने की व्यवस्था भी होगी। बसों का संचालन इसी स्टॉप से किया जाएगा। इसका निर्माण एयरपोर्ट परिसर में हो रहा है। एक तिहाई काम पूरा हो गया है।
एयरपोर्ट से दो एयर कंडीशन बसों के साथ प्रीपेड सेवा शुरू की जाएगी। बसों की डिलेवरी कंपनी इसी सप्ताह करने जा रही है। 18 सीटर क्षमता वाली बसें पुश बैक सीट, ब्रॉड स्क्रीन, लगेज ओपन स्पेस आदि खूबियों से युक्त होंगी। एक बस की कीमत करीब 17 लाख बताई जा रही है। बस सेवा के लिए पिकअप प्वाइंट बनाने के लिए उच्चस्तर पर चर्चा की जा रही है। सिटी मेट्रो बस टर्मिनस के तीन पत्ती स्थित ऑफिस से पिकअप प्वाइंट बनाया जाएगा। यहां से रेलवे स्टेशन, कल्चुरी होटल को जोडऩे की योजना है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामतनु शाहा को महापौर स्वाति गोडबोले, कमिनश्नर वेदप्रकाश ने हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया है। बस सेवा को डुमना स्थिति नेचर पार्क से जोड़कर स्टॉप दिया जाता है, तो फायदेमंद होगा। इससे पयर्टन को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि, यह बस सेवा केवल हवाई यात्रियों के लिए ही होगी। बस सेवा सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक संचालित होगी। डुमना एयरपोर्ट पर अभी प्रीपेड बस या टैक्सी सेवा उपलब्ध नहीं है। एेसे में यात्री निजी टैक्सी पर आश्रित रहते हैं। टैक्सी संचालक मनमाना किराया वसूलते हैं। यह किराया 300 रुपए से लेकर 1200 रुपए तक रहता है।

4 फ्लाइट प्रतिदिन
300 से 350 यात्रियों का आना-जाना
300 से 1200 रुपए तक हो रहे खर्च
-एयरपोर्ट पर बस सर्विस का आभाव


ये भी पढ़ें

image