24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TRAINS BREAKING NEWS: नागपुर से आई पार्सल स्पेशल ट्रेन, पटना इटारसी के लिए भी चल रहीं ये ट्रेनें

TRAINS BREAKING NEWS: नागपुर से आई ये स्पेशल ट्रेन, पटना इटारसी के लिए भी चल रहीं ये ट्रेनें

less than 1 minute read
Google source verification
Goods train

मालगाडिय़ों की औसत रफ्तार में कुछ इजाफा हुआ है।

जबलपुर। लॉक डाउन के दौरान चलाई जा रही पार्सल स्पेशल ट्रेनों में कार्य कुछ दिनों से जोर पकडऩे लगा है। बुधवार को शहर में नागपुर से दवाओं के कार्टून आए। पटना के लिए शहर से अंडे भेजे गए। इस अवधि में पहली बार इटारसी की ओर से कोई पार्सल जबलपुर के लिए आया है। इटारसी से बीना की ओर जाने वाली पार्सल स्पेशल ट्रेन में दवाओं के सात कार्टून जबलपुर भेजे गए। ये कार्टून पहले नागपुर से इटारसी तक आए थे। वहीं एक कार्टून दवाएं गाडऱवारा के लिए भी आई थीं। सूरत से भागलपुर की ओर जाने वाली पार्सल ट्रेन में जबलपुर से अंडों की बड़ी खेप पटना भेजी गई। पार्सल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अंडे के कुल 192 कार्टून थे। जिनसे 65 हजार रुपए किराया रेलवे को मिला।

पश्चिम मध्य रेलवे- पार्सल स्पेशल ट्रेन से नागपुर से आई दवाएं, अंडे भेजे गए पटना

गति पकड़ रहा पार्सल का कार्य

जबलपुर से गुजरेगी पार्सल स्पेशल ट्रेन
बैंगलुरु, पटना और गोरखपुर के बीच पार्सल स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। यह ट्रेन बैंगलुरू से 19 अप्रेल को रवाना होगी, जो 21 अप्रैल को जबलपुर होते हुए 22 अप्रेल को गोरखपुर पहुंचेगी। यह टे्रन जबलपुर के अलावा इटारसी, पिपरिया, गाडऱवाड़ा, नरसिंहपुर, कटनी, मैहर और सतना में भी रुकेगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों के इस दौर में लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे की ओर से विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं।