18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां मुफ्त में इलाज करते हैं स्पेशलिस्ट डॉ, रीढ़ की हड्डी का है सबसे अच्छा अस्पताल

ये है रीढ़ की हड्डी का सबसे अच्छा अस्पताल, मुफ्त में स्पेशलिस्ट करते हैं इलाज

2 min read
Google source verification
spinal injury

spinal injury

जबलपुर. नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज परिसर में बने रीजनल स्पाइन इन्युरी को सर्जरी लगभग पूरी हो चुकी है। सेंटर में आइसीयू और ओटी के साथ वार्डों का नवीनीकरण कार्य पूर्ण हो गया है। 14 साल से बदहाली का दंश झेल रहे सेंटर को जल्द ही शुरू होने की संभावना है।

about-

रीजनल स्पाइन इंज्युरी सेंटर में 1.88 लाख रुपए में बनी ओटी, आईसीयू
स्पाइन सेंटर की हुई सर्जरी, अब मरीजों की बारी
जल्द ही होगा नई ओटी का शुभारंभ, महाकोशल क्षेत्र के मरीजों को मिलेगी सुविधा

मप्र शासन से 1.88 करोड़ रुपए प्राप्त होने के बाद सर्जरी के लिए आवश्यक उपकरणें की खरीदी की गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने स्पाइन सेंटर को मेडिकल कॉलेज में स्थानांरित किया। उसके बाद जीर्णोद्धार के कार्य शुरू हुए। स्पाइन सेंटर की आेटी और वार्डों में बिजली, पानी सप्लाइ जैसी बुनियादी सुविधाओ के साथ आधुनिक उपकरण खरीदे गए हैं। ओटी के लिए दो सी आर्म मशीन,आेटी टेबल, ओटी लाइट, एनेस्थिसिया की मशीनों के साथ ६ बेड का आईसीयू बनाया गया है। इन आधुनिक उपकरणों की बदौलत जटिल सर्जरी की जा सकेगी।

एेसे टूटी थी स्पाइन सेंटर की रीढ़
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत वर्ष २००४ में सेंटर की शुरूआत हुई लेकिन पांच करोड़ रूपए के प्रोजेक्ट में आखिरी किश्त नहीं मिलने के कारण रीजनल स्पाइन सेंटर को सही स्वरूप नहीं मिला। करीब डेढ़ दशक में हॉस्पिटल जर्जर हो गया था, जिसके जीर्णोद्धार के लिए मप्र शासन ने बजट दिया है।

कम होगी वेटिंग लिस्ट जरूरतमंदों को लाभ
हड्डी रोग विभाग मेंं सर्जरी की प्रतीक्षा सूची में लगभग 150 से अधिक मरीज है। आर्थो ओटी में प्रतिदिन 6से 8 मेजर सर्जरी ही हो पाती है। स्पाइन सेंटर की ओटी में सर्जरी शुरू होने पर उम्मीद है कि सर्जरी की प्रतीक्षा सूची में मरीजों की संख्या कम होगी और जरूरत मंदों का दर्द कम होगा। स्पाइन सेंटर में दर्जन भर मरीज महीनों से भर्ती हैं।

उपकरणों की सप्लाई, जल्द शुरू होगी सर्जरी
रीजनल स्पाइन सेंटर का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। उपकरणों की सप्लाइ आ गई है। जल्द ही स्पाइन सेंटर की ओटी में सर्जरी शुरू की जाएगी।
- डॉ. नवनीत सक्सेना, डीन