
GST News : सरकार अब नहीं वसूल सकेगी समुद्री भाड़े पर 5 फीसदी जीएसटी
जबलपुर/ बिना बिल के सिगरेट और पान मसाला बेचने वाले दो कारोबारियों पर स्टेट जीएसटी की टीम ने छापे की कार्रवाई की। मुकादमगंज में एबी ट्रेडिंग और गणेश फ्रेग्रंस नाम की फर्म पर 24 अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई की। मौके पर बड़ी मात्रा में ऐसा स्टॉक मिला, जिसके वैध दस्तावेज नहीं थे। फर्मों से 31 लाख रुपए से ज्यादा की राशि सरेंडर कराई गई।
स्टेट जीएसटी जबलपुर की प्रभारी संयुक्त आयुक्त आभा जैन ने बताया कि विभाग को जानकारी मिली थी कि कुछ कारोबारी बिना बिल के सिगरेट और पान मसाला बेच रहे हैं। आयुक्त लोकेश जाटव के आदेश पर टीम ने मुकादमगंज बाजार में दोनों फर्मों पर छापा मारा। तीन दिन तक चली कार्रवाई में अधिकारियों ने व्यवसायियों के दस्तावेजों का परीक्षण और गोदामों में रखे माल की जांच की।
प्रभारी संयुक्त ने बताया कि जांच में सामने आया कि फर्म एबी ट्रेडिंग और गणेश फ्रेग्रंस के माध्यम से भारी मात्रा में बिना बिल के माल बेचा जा रहा था। गोदामों में बिना बिल वाला स्टॉक मिला। कर चोरी करने पर मौके पर ही दोनों कारोबारियों से 31 लाख से ज्यादा की राशि सरेंडर कराई गई। कार्रवाई में राज्य कर अधिकारी अरविंद खटीक, मनीष जैन, डीएस अहिरवार एवं रिनी शुक्ला व अन्य अधिकारी शामिल थे।
Published on:
27 Sept 2022 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
