जबलपुर। 26 जनवरी के अवसर पर जबलपुर में हिंदू धर्मसेना द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी। जो कि गोहलपुर होते हुए रद्दी चौकी की तरफ बढ़ रही थी। जहां पुलिस ने बेरीकेट्स लगाकर रैली को रोक लिया, क्योंकि आगे सीएए के विरोध में मुस्लिम महिलाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। एसपी जबलपुर अमित सिंह और कलेक्टर भरत यादव मौके पर पहुंचे और मामले को सुलझाने का प्रयास किया। तिरंगा यात्रा के संयोजकों और प्रशासन के बीच तय हुआ की यात्रा शाम को निकाली जाए, इसके पहले धरना खत्म करा दिया जाएगा। तभी दूसरे पक्ष की ओर से पत्थर बाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते भगदड़ मच गई। पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोडऩे पड़े। भीड़ को तितर-बितर करने के बाद भी गलियों से पुलिस और तिरंगा रैली पर पत्थर बरसाए जाते रहे। हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, जिसको देखकर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
यह है मामला
गोहलपुर थाना क्षेत्र में हिंदू धर्म सेना द्वारा निकाले जा रहे तिरंगा यात्रा के विरोध में एक धर्म विशेष के आने से माहौल गर्म हो गया है मौके पर कलेक्टर भरत यादव और एसपी अमित सिंह पहुंचे हैं आश्वासन दिया है कि वह शाम तक रद्दी चौकी में चल रहे धरना को अलग कर देंगे उसके बाद तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी फिलहाल दोनों पक्ष आमने-सामने हैं तनाव की स्थिति बनी हुई थी