19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली विभाग की दोहरी नीति, घरेलू पर सख्त, स्टोन क्रेशर पर मेहरबानी

स्टोन क्रेशर सहित अन्य व्यावसायिक गतिविधियां पर लाखों बकाया के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है।

2 min read
Google source verification

image

mukesh gaur

Nov 11, 2016

Stone crusher

Stone crusher

जबलपुर. ग्रामीण क्षेत्रों में एक तरफ घरेलू उपभोक्ताओं पर सख्ती की जा रही है। वहीं, स्टोन क्रेशर सहित अन्य व्यावसायिक गतिविधियां पर लाखों बकाया के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीण वृत्त के तीनों सम्भागों में टॉप-200 की लिस्ट वाले उपभोक्ताओं पर 40 करोड़ से अधिक बकाया है। निजी स्टोन क्रेशर व अन्य व्यावसायिक संस्थाओं के साथ सरकारी विभागों पर भी लाखों रुपए बकाया है।

ग्रामीण क्षेत्र में डिफाल्टरों से वसूली के लिए कुर्की अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन स्टोन क्रेशर व अन्य व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर लाखों बकाया होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है। भारत कृषक समाज संघ के सम्भागीय अध्यक्ष केके अग्रवाल ने कहा कि बिजली कंपनियों की दोहरी नीति को लेकर वे एमडी से वार्ता करेंगे।

वहीं, ग्रामीण वृत्त के अधीक्षण अभियंता एके पांडे ने बताया कि एेसे डिफाल्टरों पर कार्रवाई की जा रही है, जो दो से तीन साल से बकाया नहीं जमा कर रहे हैं। स्टोन क्रेशर या अन्य व्यावसायिक उपभोक्ताओं की खपत अधिक होने की वजह से डिमांड राशि अधिक दिखती है, लेकिन वे नियमित रूप से बिल का भुगतान कर रहे हैं।

घाट पिपरिया-कुंडम के पड़रियां में दो सब स्टेशनों का निर्माण शुरू

transfarmer

बि जली उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या के बावजूद कंपनी तेजी से ट्रांसफार्मर नहीं बदल रही है। जिले में 450 से अधिक ट्रांसफार्मर ओवरलोडेड हैं। इनमें से 152 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। इससे आए दिन फॉल्ट और ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत आती है। शहर में 300 के लगभग ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की मांग लम्बे समय से चल रही है। ग्रामीण क्षेत्र में दो सब स्टेशन घाट पिपरिया और कुंडम के पड़रिया में और शहर में श्रीनाथ की तलैया और राइट टाउन स्टेडियम के पास सब स्टेशन बनाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में दो नए सब स्टेशन खिरैनी व धनखरी में खोलने का प्रस्ताव भेजा गया है। शहरी क्षेत्र में 2700 के लगभग ट्रांसफार्मर हैं।

300 नए ट्रांसफार्मर और इतनी ही संख्या में ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने की कवायद दो महीने से चल रही है। 100 से अधिक ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जा चुकी है। ग्रामीण क्षेत्र में 152 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की कवायद चल रही है। इसके अलावा 249 नए ट्रांसफार्मर दीनदयाल ज्योति योजना के अंतर्गत लगाए जा रहे हैं। ग्रामीण वृत्त के अधीक्षण अभियंता एके पांडे ने बताया कि लोड को देखते हुए खिरैनी व धनखरी में 33/11 केवीए क्षमता के दो नए सब स्टेशन खोले जाने का प्रस्ताव भेजा गया है।

ये भी पढ़ें

image