बबलू ने पांच रुपए और मांगे, तो आरोपी नाराज हो गया। उसने पास में रखा चाकू निकाला और सीधे बबलू के सीने में घोंप दिया। यह देखकर नितिन और हिमांशु ने पिता को बचाने का प्रयास किया, तो आरोपी ने नितिन के सीने और हिमांशु के पेट में चाकू घोंप दिया। गंभीर चोटें आने के कारण तीनों वहीं गिर गए। आरोपी ने वहां से दौड़ लगा दी।