नरसिंहपुर। छात्रवृत्ति, गणवेश, साइकिल, नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, मध्यान्ह भोजन योजना, स्कूल चलें हम अभियान, कहानी उत्सव, शैक्षिक संवाद और शाला सिद्धि जैसे कार्यक्रम भी पालकों और विद्यार्थियों का विश्वास सरकारी स्कूलों के प्रति नहीं बढ़ा पा रहे हैं। जिले के सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में साल-दर-साल विद्यार्थियों की संख्या घट रही है। सरकारी स्कूलों में पिछले तीन साल में 16,392 विद्यार्थियों की संख्या कम हो गई।