छात्र रजनीश सिंह, जयंत लोहवंशी, राहुल कौरव, राजेश यादव व दो अन्य छात्र डुमना पार्क गए थे। छात्रों का कहना था कि रात 12 बजे के लगभग उनका विवाद चौकीदार से हुआ था। विवाद के बाद रज्जन यादव और उसके पुत्र सहित अन्य लोग रॉड व धारदार हथियार लेकर आ गए और हमला कर दिया।